भारतीय किसान यूनियन "अंबावता" द्वारा ओला वृष्टि से हुए किसानों के नुकसान पर मुआवजा देने के लिए राष्ट्रपति के नाम दिया ज्ञापन।



डाटला एक्सप्रेस संवाददाता 

.ओलावृष्टि अतिवृष्टि से किसानों की फसलों को हुए नुकसान का मुआवजा तत्काल प्रदान किया जाए।

. वर्षों से लंबित किसानों की जायज मांगों को तत्काल प्रभाव से लागू किया जाए। 

. किसान नेताओं को किया जा रहा है नजर बंद जो संविधान के विरुद्ध है ।


भारतीय किसान यूनियन की गाजियाबाद टीम द्वारा जिला अध्यक्ष अमित कसाना के नेतृत्व में किसानों की फसलों को हुए नुकसान की भरपाई के लिए सरकार द्वारा मुआवजा देने के हेतु एक शालीमार गार्डन एसीपी द्वारा महामहिम राष्ट्रपति के नाम दिया ज्ञापन। सरकार किसान नेताओं को अपनी मांगों अधिकार का भी उपयोग नहीं करने दे रही। किसान नेता ठाकुर मुकेश सोलंकी जी को आज सुबह 6 बजे से होम अरेस्ट किया हुआ है। जिन्हे दोपहर 1 बजे तक भी निकलने पर रोक लगा रखी है,जो हमारे मूल अधिकारों का हनन है। 

भारतीय किसान यूनियन अंबावता द्वारा ज्ञापन किसानों की समस्याओं के संदर्भ में हैं। जो निम्नलिखित है

1-एमएसपी पर कानून बनाया जाए। किसानों के अधिकारों और सुरक्षा को मजबूत करने के लिए कानून बनाया जाना चाहिए।

2-स्वामीनाथन आयोग की सिफारिश लागू की जाए। स्वामीनाथन आयोग की सिफारिशों को तत्परता से लागू करने की आवश्यकता है।

3-कृषि को उद्योग का दर्जा प्राप्त करना चाहिए।कृषि को उद्योग के रूप में मान्यता देने से किसानों को अधिक लाभ होगा।

4-किसान आंदोलन में शहीद हुए किसानों को मुआवजा देना चाहिए। उन किसानों के परिवारों को इस कठिन समय में सहायता प्रदान करना हमारी जिम्मेदारी है।

5-किसान को ब्याज मुक्त ऋण उपलब्ध कराया जाए। इससे किसानों को आर्थिक सुरक्षा मिलेगी और उनकी स्थिति में सुधार होगा।

6-किसान को शिक्षा और चिकित्सा मुफ्त दी जाए इससे किसानों की जीवन गुणवत्ता में सुधार होगा।

इस अवसर पर जिला प्रभारी गाजियाबाद विकास बसोया, जिला संरक्षक ओमपाल भाटी जी, जिला उपाध्यक्ष धर्मेंद्र गौतम जी, जिला संगठन मंत्री शोभित कसाना,रामकुमार जी, जिला सचिव रिजवान जी, जिला सचिव जमीरू, आदि सभी कार्यकर्ता सुबह उपस्थित रहे।

Comments
Popular posts
दादर (अलवर) की बच्ची किरण कौर की पेंटिंग जापान की सबसे उत्कृष्ट पत्रिका "हिंदी की गूंज" का कवर पृष्ठ बनी।
Image
साहित्य के हिमालय से प्रवाहित दुग्ध धवल नदी-सी हैं, डॉ प्रभा पंत।
Image
जर्जर बिजली का खंभा दे रहा हादसे को न्यौता, यदि हुआ कोई हादसा तो होगा भारी जान माल का नुकसान।
Image
प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की छत्रछाया में अवैध फैक्ट्रियों के गढ़ गगन विहार कॉलोनी में हरेराम नामक व्यक्ति द्वारा पीतल ढलाई की अवैध फैक्ट्री का संचालन धड़ल्ले से।
Image
मशहूर कवि डॉ विजय पंडित जी द्वारा रचित रचना "सुरक्षित होली प्रदूषणमुक्त होली"
Image