डाटला एक्सप्रेस संवाददाता
न्यू दिल्ली ब्यूरो:-लीगल काउंसलर एडवोकेट सोनिया बोहत को चंडीगढ़ में आयोजित राष्ट्रीय गौरव अवार्ड 2023 से सम्मानित किया गया, यह अवार्ड सामाजिक कार्यों मे बढ़ चढ़ कर भाग लेने, गरीब लोगो को शिक्षा के लिये प्रेरित करने, सामाजिक न्याय व स्वास्थ्य, साहित्य, पत्रकारिता, पंचायतीराज, खेल जागरूकता कार्यक्रमो में भाग लेने वाले व राष्ट्र की गौरवशाली प्रतिभाओं को दिया गया। समस्त भारत के विभिन्न प्रदेशों से महान हस्तियों को इस अवार्ड से सम्मानित किया गया, इस कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में श्री सुदेश कटारिया मुख्यमंत्री के मीडिया कार्डिनेटर व श्रीमती रंजीता मेहता "अध्यक्ष बाल विकास परिषद हरियाणा सरकार", श्री अमरजीत सोलंकी "संयुक्त सचिव महामहिम राज्यपाल हरियाणा", श्री रामकुमार चौहान "एसोसिएट कंसलटेट, विद्यालय शिक्षा विभाग हरियाणा सरकार", श्री जेपी गौड "संयुक्त निदेशक", श्री विजेंद्र लोहान "प्रदेश अध्यक्ष हरियाणा आईस्केटिन एसोसिएशन", श्री शमशेर सिंह खरख "सह मीडिया प्रमुख भाजपा हरियाणा" व डॉ देशराज" अध्यक्ष एवं संपादक" आदि कई लोग कार्यक्रम मे पहुँचे और सम्मानित हुए लोगों को ढेर सारी शुभकामनाएं दी और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।