एमडी के आदेश पर भारी साबित हो रही अधिशासी अभियंता राजीव आर्य और उपखंड अधिकारी शिवनाथ शर्मा की जोड़ी।












(आदेशों की अवमानना करने मे माहिर राजीव आर्य ने एमडी द्वारा छः माह पूर्व दिये गये आदेशों का अब तक नहीं किया पालन, जिसमें उपखंड अधिकारी शिवनाथ शर्मा भी दे रहे हैं उनका पूरा साथ)

डाटला एक्सप्रेस संवाददाता 

जनशिकायतों पर झूठी आख्या लगाना, निर्देशों/आदेशों के विपरीत जाकर रिहाइशी इलाक़ों मे अवैध रूप से संचालित हो रही फैक्ट्रियों को बड़े-बड़े विद्युत कनेक्शन देना, भ्रष्‍ट अवर अभियंताओं व लाइनमैनों का बचाव करना, उच्चाधिकारियों के आदेशों की अवमानना करना। इन सभी गुणों मे पविविनिलि "गाज़ियाबाद" के डिवीजन चार मे तैनात हमारे अधिशासी अभियंता राजीव आर्य काफी माहिर है। गत् कई वर्षो मे इनके इतने भ्रष्‍ट कारनामे सामने आ चुके हैं कि अब कोई कहे कि इन्होंने अवैध रूप से चांद पर विद्युत कनेक्शन दे दिया है तो भी किसी को अचंभा ना हो। कभी-कभी तो लगता है कि शायद किसी दिन इन्हें इनके द्वारा किये गये भ्रष्टाचारों पर अफसोस होगा और यह सीधे रास्ते पर चलते हुए आगे कोई भी ऐसा कार्य नहीं करेंगे जो विभाग, सरकार और आम लोगों के हित मे ना हो। किंतु इनके विषय मे ऐसे सपने देखना आज की तारीख मे प्रकाश की गति से भ्रमण करने का सोचने जैसा होगा। 

हमेशा की ही तरह राजीव आर्य साहब और उनके जोड़ीदार उपखंड अधिकारी शिवनाथ शर्मा से संबंधित एक ताज़ा मामला प्रकाश मे आया है जिसमें इन्होंने प्रबंधक निदेशक "पविविनिलि" (MANAGING DIRECTOR "PVVNL") के आदेशों का अपने निजी हित के चलते अवमानना की है।दरअसल प्रबंधक निदेशक "पविविनिलि" (मेरठ) के पत्र संख्या 6144/प्र0नि0/पविविनिलि/मे0/एच0आर0 दिनांक 30/06/2022 के बिंदु संख्या 04 मे पारित आदेशानुसार 33/11 केवी उपकेंद्र पर बाहय एजेंसी के माध्यम से तैनात शत प्रतिशत संविदाकर्मी (अनुरक्षण कार्य हेतु) को उनके गृह/गांव को विद्युत आपूर्ति करने वाले पोषक पर तैनात नहीं किया जाएगा, आदेश की अवमानना करने पर संबंधित अवर अभियंता/उपखंड अधिकारी/अधिशासी अभियंता का उत्तरदायित्व निर्धारित किया जाएगा। जिसका साफ अर्थ है कि किसी भी संविदा कर्मी को उसके निवास स्थान क्षेत्र अंतर्गत आने वाले बिजलीघर पर तैनात ना किया जाए और यदि कोई तैनात है तो उसे तत्काल वहां से हटाकर किसी अन्य डिवीजन या उपखंड पर तैनात किया जाए। परंतु अधिशासी अभियंता राजीव आर्य की छत्रछाया प्राप्त किये बैठे उपखंड अधिकारी शिवनाथ शर्मा एक ऐसे ही भ्रष्ट/कई बार सस्पेंडेड और ब्लैक लिस्टेड लाइनमैन राजीव कुमार को एमडी के आदेशों की अवमानना करते हुए उसके निवास स्थान तुलसी निकेतन क्षेत्र के कोयल एनक्लेव बिजली घर पर ही तैनात किया हुआ है, और यह लाइनमैन कोई आज से नही तकरीबन 18 से लेकर 20 वर्षों से इसी कोयल एंक्लेव बिजली घर पर तैनात है। 

दरअसल इस भ्रष्ट लाइनमैन को यहां से ना हटाने की सबसे बड़ी वजह है क्षेत्र मे इसका अनुभव और पकड़ जिसमें यह उन सभी ठिकानों के बारे में भली-भांति जानता है कि जहां-जहां से डिवीजन को बंधे बढ़ाए मासिक पैसे आते हैं, और उन फैक्ट्रियों का जिनमे चोरी की लाइट चलती है, जिसे अधिकतर यही लाइनमैन मैनेज करता है, इसलिए उपखंड अधिकारी शिवनाथ शर्मा ने इसे आदेश पारित होने के बावजूद इस बिजली घर से नहीं हटाया है।

सूचना अनुसार ऐसे ही कई अन्य लाइनमैनों को भी उनके गृह अंतर्गत आने वाले बिजली घरों मे तैनाती दी गई है, जिनकी जानकारी एकत्रित की जा रही है जिन्हें जल्द आपके समक्ष लाया जाएगा।

Comments
Popular posts
एडवोकेट सोनिया बोहत को बाला जी मंदिर कमेटी ने किया सम्मानित
Image
भक्त कवि श्रद्धेय रमेश उपाध्याय बाँसुरी की स्मृति में शानदार कवि सम्मेलन का किया गया आयोजन।
Image
प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की छत्रछाया में अवैध फैक्ट्रियों के गढ़ गगन विहार कॉलोनी में हरेराम नामक व्यक्ति द्वारा पीतल ढलाई की अवैध फैक्ट्री का संचालन धड़ल्ले से।
Image
सरकारी राशन की दुकान मालिक मैसर्स अब्दुल कलाम व अरविंद कुमार उड़ा रहे राज्य सरकार के आदेशों की धज्जियां
Image
जर्जर बिजली का खंभा दे रहा हादसे को न्यौता, यदि हुआ कोई हादसा तो होगा भारी जान माल का नुकसान।
Image