संपत्ति की लालच ने अध्यापिका को किया अंधा, अपने तीन पुत्रों सहित अपनी सगी नंद के साथ रोज करती हैं गाली-गलौज और मारपीट।


(आरोपित महिला पूनम शर्मा जिला बुलंदशहर के माध्यमिक शिक्षा परिषद अंतर्गत आने वाले जे.पी जनता इंटर काॅलेज मे सहायक अध्यापिका के पद पर हैं तैनात)

डाटला एक्सप्रेस संवाददाता 

बुलंदशहर:-एक शिक्षक उस दिये के भाँति होता है जो खुद जल कर अपने विद्यार्थियों के जीवन मे रोशनी भर देता है। एक विद्यार्थि गिली माटी के समान होता है जिसे एक शिक्षक सही तरह से ढाल कर उसे सही आकार प्रदान करता है। एक शिक्षक की प्रथम जिम्मेदारी होती है कि वह अपने विद्यार्थियों को ऐसी शिक्षा दे जिसके सहारे वह अपना और अपने परिवार का उज्जवल भविष्य तय करने के साथ-साथ बेहतर समाज की भी नींव रख पाए। यहां यह कहना बिल्कुल गलत होगा कि एक शिक्षक केवल विद्यालय तक ही सीमित होता है। शिक्षक के लिये उसका परिवार और उसका समाज भी उतना ही महत्तवपूर्ण है जितना उसके विद्यालय मे पढ़ने वाले विद्यार्थि ऐसा इसलिये क्यूंकि हमारे समाज और परिवारों मे फैली अस्थिरता, असमानता, असहिष्णुता के ताने-बानों को बुन कर एक शिक्षक ही समाज और परिवार को सही दिशा की ओर अग्रसर कर सकता है। 

किन्तु दुर्भाग्यवश आज हमारे बीच कुछ ऐसे भी शिक्षक मौजूद हैं जिनके लिये यह सारी बातें बेमानी है। बेहतर/एकजुट परिवार और समाज उनके लिये काग़ज़ी बातें भर रह गई हैं। कुछ शिक्षक तो ऐसे भी हैं जो अपने निजी हितों के लिये अपने परिवार के विरुद्ध भी जाने से नही चूंकते जिससे उनके पद की गरिमा धूमिल होती है। 

उत्तर प्रदेश राज्य के जनपद बुलंदशहर से एक शिक्षक का ऐसा ही असामाजिक और परिवार विरोधी मामला प्रकाश मे आया है जिसमें माध्यमिक शिक्षा परिषद अंतर्गत आने वाले जे.पी जनता इंटर काॅलेज मे सहायक अध्यापिका के पद पर तैनात पूनम शर्मा और उनके पुत्रों विपुल शर्मा, प्रशांत शर्मा व शशांक शर्मा द्वारा उनकी सगी नंद प्रीति शर्मा के स्वर्गवासी पिता की सम्पत्ति को हड़पने की नीयत लिये गत् कई माहों से उन्हें मानसिक व शारीरिक प्रताड़ना दे रही हैं। 

सहायक अध्यापिका पूनम शर्मा से पीड़ित महिला प्रीति शर्मा ने समाचार पत्र से बातचीत के दौरान बताई अपनी आप-बीती

समाचार पत्र से बातचीत के दौरान पीड़ित महिला श्रीमती प्रीति शर्मा ने बताया कि मेरा नाम प्रीति शर्मा पुत्री स्वर्गीय श्री त्रिभुवन शर्मा निवासी मकान संख्या 292, प्रेमनगर, बुलंदशहर (9634783628) है। मैं अपनी पुत्री मुस्कान सहित मकान के एक भाग मे रहती हूँ। मकान के दूसरे भाग मे मेरे चचेरे भाई की पत्नी पूनम शर्मा जो कि माध्यमिक शिक्षा परिषद के अधीन आने वाले जे.पी जनता इंटर कॉलेज बुलंदशहर मे सहायक अध्यापिका के पद पर तैनात हैं वह अपने तीन पुत्रों विपुल शर्मा, प्रशांत शर्मा, शशांक शर्मा सहित रहती हैं। अध्यापिका पूनम शर्मा व उनके तीनों पुत्र मेरे पिता की सम्पत्ति को हड़पने की नीयत से गत् कई माहों से रोज़ाना मेरे साथ गाली-गलौज कर रहे हैं, यदि मेरे द्वारा उनका विरोध किया जाता है तो वह मेरे साथ मारपीट तक करने पर उतारूं हो जाते हैं, इनके इस व्यावहार के कारण मुझे व मेरी पुत्री को कई दिनों से मानसिक और शारीरिक प्रताड़ना झेलनी पड़ रही है, ऐसे मे यदि मुझे और मेरी पुत्री के साथ कोई भी अप्रिय घटना घटित होती है तो उसकी जिम्मेदार सहायक अध्यापिका पूनम शर्मा और उनके तीनों पुत्र ही होंगे। उन्होंने आगे कहा कि एक शिक्षिका होने के नाते श्रीमती पूनम शर्मा का यह व्यवहार मेरे साथ-साथ उन विद्यार्थियों के लिये भी अहित मे है जो इनके अधीन जे.पी जनता इंटर कॉलेज मे शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं, क्यूंकि जिसका व्यावहार अपने सगे संबंधियों के साथ असामाजिक है वह अपने विद्यार्थियों को एक बेहतर समाज निर्माण की शिक्षा कैसे दे पायेंगी, इसीलिये मैं माध्यमिक शिक्षा परिषद के उच्चाधिकारियों और पुलिस प्रशासन से यह अपील करती हूं कि सहायक अध्यापिका पूनम शर्मा और उनके तीनों पुत्रों के विरुद्ध सख्त से सख्त विभागीय/कानूनी कार्यवाही करने की कृपा करें जिससे मेरा व मेरी पुत्री मुस्कान की सुरक्षा सहायक अध्यापिका पूनम शर्मा और उनके तीनों पुत्रों से सुनिश्चित हो पाए।
Comments
Popular posts
दादर (अलवर) की बच्ची किरण कौर की पेंटिंग जापान की सबसे उत्कृष्ट पत्रिका "हिंदी की गूंज" का कवर पृष्ठ बनी।
Image
प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की छत्रछाया में अवैध फैक्ट्रियों के गढ़ गगन विहार कॉलोनी में हरेराम नामक व्यक्ति द्वारा पीतल ढलाई की अवैध फैक्ट्री का संचालन धड़ल्ले से।
Image
साहित्य के हिमालय से प्रवाहित दुग्ध धवल नदी-सी हैं, डॉ प्रभा पंत।
Image
जर्जर बिजली का खंभा दे रहा हादसे को न्यौता, यदि हुआ कोई हादसा तो होगा भारी जान माल का नुकसान।
Image
मशहूर कवि डॉ विजय पंडित जी द्वारा रचित रचना "सुरक्षित होली प्रदूषणमुक्त होली"
Image