मुख्यमंत्री योगी के आदेशों को दरकिनार करते हुए प्रदूषण विभाग की नाक के नीचे भारी जल प्रदूषण फैला रही जिंस रंगाई की फैक्ट्री हो रही है संचालित।


(क्षेत्रीय लोगों मे प्रदूषण विभाग के प्रति रोष व्याप्त

डाटला एक्सप्रेस संवाददाता 

गाज़ियाबाद :- साहिबाबाद क्षेत्र अंतर्गत आने वाली गगन विहार काॅलोनी कुए के पास भोपुरा की तरफ जाने वाले मेन रास्ते पर भारी मात्रा में जल प्रदूषण फैलाने वाली जींस रंगाई की फैक्ट्री धड़ल्ले से चलाई जा रही है जिस पर प्रदूषण विभाग के अधिकारी कोई भी कार्यवाही करने को तैयार नहीं है, इस फैक्ट्री में प्रकाशी वाइफ ऑफ भरत लाल प्लॉट नंबर दो, खसरा नंबर 547, के नाम से 9 किलो वाट का प्रीपेड कनेक्शन भी लगा हुआ है जिस पर भारी मात्रा मे जल प्रदूषण फैलाने वाली जिंस पर रंगाई करने वाली फैक्ट्री को संचालित किया जा रहा है जिसे आप तस्वीर मे भी साफ तौर पर देख सकते हैं। 

अभी कुछ माह पूर्व शाशन के आदेश पर गाज़ियाबाद विकास प्राधिकरण, नगर निगम गाज़ियाबाद, विद्युत विभाग, प्रदूषण विभाग व पुलिस विभाग की संयुक्त टीम द्वारा भोपुरा और इसके आस-पास संचालित जल प्रदूषण फैला रही कई जिंस रंगाई करने वाली फैक्ट्रियों के विद्युत कनेक्शन काटे गए थें और उनमे लगे समर्सिवल पम्प सेट्स को बाहर निकाल बोरवेल मे रेत डाल कर उनका भराव कर दिया गया था। साथ ही साथ भविष्य मे पुनः इन फैक्ट्रियों या कोई अन्य प्रदूषण फैलाने वाली फैक्ट्री को संचालित ना करने के लिये निर्देश भी दिये गये थें, किन्तु प्लॉट मालिक व फैक्ट्री संचालक द्वारा प्रदूषण विभाग के अधिकारियों से मिलकर आदेशों की अवहेलना करते हुए जिंस रंगाई का काम बड़े पैमाने पर किया जा रहा है जिससे क्षेत्रीय लोगों मे रोष व्याप्त है, वहीं आसपास के लोगों का कहना है की जनहित मे इस फैक्ट्री को तत्काल सील बंद करते हुए प्लॉट मालिक व फैक्ट्री संचालक के विरुद्ध सख्त कार्यवाही की जाए जिससे आम लोगों के स्वास्थ्य पर हो रहे गंभीर व जानलेवा प्रभाव को रोका जा सके।

Comments
Popular posts
दादर (अलवर) की बच्ची किरण कौर की पेंटिंग जापान की सबसे उत्कृष्ट पत्रिका "हिंदी की गूंज" का कवर पृष्ठ बनी।
Image
साहित्य के हिमालय से प्रवाहित दुग्ध धवल नदी-सी हैं, डॉ प्रभा पंत।
Image
जर्जर बिजली का खंभा दे रहा हादसे को न्यौता, यदि हुआ कोई हादसा तो होगा भारी जान माल का नुकसान।
Image
प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की छत्रछाया में अवैध फैक्ट्रियों के गढ़ गगन विहार कॉलोनी में हरेराम नामक व्यक्ति द्वारा पीतल ढलाई की अवैध फैक्ट्री का संचालन धड़ल्ले से।
Image
मशहूर कवि डॉ विजय पंडित जी द्वारा रचित रचना "सुरक्षित होली प्रदूषणमुक्त होली"
Image