(घटिया गुणवत्ता के चिकन, सोयाचाप, पनीर, मसालों आदि का करता है रोल बनाने मे ईस्तेमाल, खाद्य विभाग ने साध रखी है चुप्पी)
डाटला एक्सप्रेस संवाददाता
जनपद गाजियाबाद के साहिबाबाद क्षेत्र अंतर्गत आने वाले श्याम पार्क एक्सटेंशन डी-ब्लॉक, नवीन पार्क के पास क्वालिटी नॉनवेज के नाम से एक दुकान है संचालित है, जहां कई प्रकार के वेज व नॉन वेज रोल रोल बना ग्राहकों को परोसा जाता है। किंतु लोगों को शायद यह नही पता कि इस रेस्त्रां मे रोल बनाने मे ईस्तेमाल हो रहे चिकन, सोया चाप, पनीर, मसालों, तेल आदि की गुणवत्ता कितनी खराब है जिसे खाने से आने वाले समय मे उनके स्वास्थ्य पर कितना गंभीर असर पड़ेगा।
आपको पूरे मामले से अवगत कराते चलते हैं जिसमे इनकी दुकान पर रोल बनाने के लिए घटिया गुणवत्ता के चिकन, सोयाचाप, पनीर, मसालों, तेल आदि का ईस्तेमाल काफी लंबे समय से किया जाता रहा है, परंतु खाद्य एवं औषधि प्रशासन के क्षेत्रीय अधिकारी इस दुकान पर ईस्तेमाल हो रहे खाद्य सामग्रियों का सैंपल ना जाने किस लोभ के चलते भरने को तैयार नहीं हैं। जिसका खामियाज़ा उन आम लोगों को भुगतना पड़ता है जो इस रेस्त्रां के घटिया गुणवत्ता वाले रोल को खाकर अपना स्वास्थ्य खराब कर लेते हैं।
यदि खाद्य विभाग इस रेस्त्रां मे ईस्तेमाल हो रहे किसी भी खाद्य सामग्री की जांच करवाये तो पता चलेगा कि किस प्रकार कितने लंबे समय से यह रेस्त्रां जान बुझ कर लोगों को घटिया सामग्रियों से बना हुआ रोल परोसते आ रहा है।
मामले की गंभीरता को देखते हुए इसकी शिकायत शाशन स्तर पर की जायेगी।