कुटी बिजली घर पर तैनात जेई आशीष रतन के हौसले बुलंद, कनेक्शन देने की एवज में दस हजार रुपए की डिमांड

 


डाटला एक्सप्रेस संवाददाता 

गाजियाबाद:-आए दिन बिजली विभाग में व्याप्त भ्रष्टाचार के किस्से कहानियां तो आप सुनते ही रहते हैं परंतु उनमें लोनी क्षेत्र बिजली विभाग के बिजली घर भ्रष्टाचार के मामले में अव्वल नंबर पर आते हैं।

लोनी क्षेत्र के बिजली घरों में तैनात अवर अभियंताओं सहित लाइनमैन हर प्रकार से चाहे वह नया कनेक्शन देने के नाम पर हो या पुराना कटा कनेक्शन जोड़ने के नाम पर यह लोग आम जनता की खून पसीने की कमाई को वसूलने में तनिक भी संकोच नही करते। 

ऐसा ही एक ताजा मामला प्रकाश में आया है जिसमें राकेश कुमार नामक व्यक्ति ने हमारे समाचार पत्र को बताया है कि उन्होंने दिनांक 21-12-2021 को एक कनेक्शन कुटी बिजली घर में अप्लाई किया था। परंतु तभी से कुटी बिजली घर पर तैनात जेई आशीष रतन कनेक्शन देने के एवज में दस हजार रुपए की डिमांड कर रहा है। पैसे ना देने पर आए दिन कागजों के अंदर कमियां बता कर वह हमें बिजली घर के चक्कर कटवाता है। कभी तो जेई साहब कहते हैं कि आसपास के लोगों के शपथ पत्र लेकर आओ और कभी कहते हैं की मकान के कागजात लेकर आओ। जब जेई आशीष रतन को राकेश मैंने बताया कि यह खेत हमारा है और इसकी फर्द में हम सब लोगों का नाम भी है जिसे आप एक बार देख लीजिये तो जेई आशीष रतन ने हमारी एक ना सुनी और कहने लगे की तुम्हारा कनेक्शन नहीं होगा और इतना कह हमे ऑफिस से बाहर निकाल दिया। ऑफिस के बाहर निकलते ही जेई आशीष रतन के एक नुमाइंदे ने कनेक्शन कराने के एवज में हमसे दस हजार रुपए की डिमांड की और कहने लगा कि अगर तुम कनेक्शन कराने के लिए पैसे नहीं दोगे तो ऐसे ही दौड़ते रह जाओगे जेई साहब तुम्हारा कनेक्शन नहीं होने देंगे। 

वैसे तो जेई आशीष रतन के कारनामे किसी से छुपे हुए नहीं है अभी हालही में इन्हीं के संरक्षण में बिजली घर से तार चोरी कर टेंपो में भरकर बेचने के लिए भेज दिया गया था जिसका हमारे पास सबूत भी मौजूद है जिन्हें जल्द ही माननीय मुख्यमंत्री महोदय, ऊर्जा मंत्री और बिजली विभाग के उच्च अधिकारियों के समक्ष पेश किया जाएगा।

Comments
Popular posts
दादर (अलवर) की बच्ची किरण कौर की पेंटिंग जापान की सबसे उत्कृष्ट पत्रिका "हिंदी की गूंज" का कवर पृष्ठ बनी।
Image
साहित्य के हिमालय से प्रवाहित दुग्ध धवल नदी-सी हैं, डॉ प्रभा पंत।
Image
जर्जर बिजली का खंभा दे रहा हादसे को न्यौता, यदि हुआ कोई हादसा तो होगा भारी जान माल का नुकसान।
Image
प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की छत्रछाया में अवैध फैक्ट्रियों के गढ़ गगन विहार कॉलोनी में हरेराम नामक व्यक्ति द्वारा पीतल ढलाई की अवैध फैक्ट्री का संचालन धड़ल्ले से।
Image
मशहूर कवि डॉ विजय पंडित जी द्वारा रचित रचना "सुरक्षित होली प्रदूषणमुक्त होली"
Image