एक वर्ष बाद भी नहीं हो पाई सरकारी जमीन कब्ज़ा मुक्त



डाटला एक्सप्रेस संवाददाता

(जिला प्रशासन की सुस्ती और उनके कर्तव्य के प्रति अनिष्ठा को दर्शाता है यह मामला)

(ग्रामीणों के अनुसार क्षेत्रीय लेखपाल रामसिधार कर रहे हैं अपने पद का दुरूपयोग)

अम्बेडकर नगर:-ग्राम कोहड़ा, पोस्ट देवरिया बाजार, तहसील आलापुर, थाना राजेसुलतानपुर अंतर्गत आने वाले गाटासं0 25 पर बहुत पुरानी/पुश्तैनी गड़ही कायम थी। जिसमें लगभग 12 विस्वा पुश्तैनी ज़मीन काफी लंबे समय से खाली पड़ी हुई थी। बहुत लंबे समय से उक्त गड़ही में पूरे गांव का पानी संग्रह होता आया है। परंतु दुर्भाग्यवश कुछ अतिक्रमणकारियों द्वारा इसकी प्रकृति से छेड़छाड़ करते हुए इसे धीरे-धीरे रिहाइशी इलाके में तब्दील कर दिया गया है।

गाटास0 141 मि0 रक्बा 1.2880 पर ग्रामवासियों के मकान स्थापित हैं जिसके बीच में लगभग 6 विस्वा ग्रामीण गड़ही को कब्ज़ाधारी/भू-माफिया द्वारा बहुत पहले ही बेचा जा चुका है।बाकी बची हुई भूमी पर दबंग/भू-माफियाओं जैसे श्रीकांत पुत्र रामगरीब शर्मा भागवत, कृष्ण कुमार, श्यामनारायण, इन्द्रमोहन पुत्र माताप्रसाद शर्मा आदि द्वारा लंबे समय से अतिक्रमण कर अपने निजी हित हेतु व्यावसायिक ईस्तेमाल किया जा रहा है।

यहां सबसे ताज्जुब की बात तो यह है कि उक्त मामले से संबंधित कई शिकायतें ग्रामवासियों द्वारा दिनांक 01/10/2020,11/09/2020 एवं 02/11/2020 में जिला राजस्व एवं पुलिस विभाग को की गई बावजूद इसके नौ महीने बीत जाने पर भी आज दिन तक उक्त गड़ही आबादी खतौनी भूमि की पैमाइश नहीं की गयी, जो कहीं न कहीं जिला राजस्व व पुलिस विभाग की अतिक्रमणकारियों से मिलीभगत को उजागर करती है। यह आलम तो तब है जब इससे संबंधित मुकदमा भी न्यायालय में लंबित है। 

ग्रामवासियों का यह भी कहना है कि क्षेत्रीय लेखपाल रामसिधार उक्त से संबंधित अब तक प्राप्त हुई सभी शिकायतों पर अपने पद का दुरुपयोग करते हुए उनपर अति भ्रामक/झूठी आख्याएं प्रेषित कर विभाग, सरकार और आम लोगों की आँखों में धूल झोंक रहा है।जिसके परिणामस्वरूप आज एक बेशकीमती सरकारी जमीन पर अतिक्रमणकारियों/भू-माफियाओं द्वारा कब्ज़ा कर उसका अपने हित में व्यवसायीक ईस्तेमाल किया जा रहा है।

आपको बताते चले की उक्त मामले में अग्रिम कार्यवाही हेतु रामनेवाज शर्मा पुत्र रामलखन शर्मा निवासी ग्राम कोहड़ा द्वारा जिलाधिकारी जनपद अम्बेडकर नगर को ज्ञापन दिया गया है। जिसमें देखना दिलचस्प होगा कि जिलाधिकारी द्वारा मामले से संबंधित सभी दबंगों/भू-माफियाओं एवं उनको संरक्षण दे रहे विभागीय कर्मचारियों/अधिकारियों के विरुद्ध कैसी विभागीय/कानूनी कार्यवाही की जाती है। या पुनः इन दबंगों को इनके हाल पर छोड़ इनके गैरकानूनी हौसलों को आगे के लिये बढ़ावा दे दिया जायेगा।

Comments
Popular posts
दादर (अलवर) की बच्ची किरण कौर की पेंटिंग जापान की सबसे उत्कृष्ट पत्रिका "हिंदी की गूंज" का कवर पृष्ठ बनी।
Image
प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की छत्रछाया में अवैध फैक्ट्रियों के गढ़ गगन विहार कॉलोनी में हरेराम नामक व्यक्ति द्वारा पीतल ढलाई की अवैध फैक्ट्री का संचालन धड़ल्ले से।
Image
साहित्य के हिमालय से प्रवाहित दुग्ध धवल नदी-सी हैं, डॉ प्रभा पंत।
Image
जर्जर बिजली का खंभा दे रहा हादसे को न्यौता, यदि हुआ कोई हादसा तो होगा भारी जान माल का नुकसान।
Image
मशहूर कवि डॉ विजय पंडित जी द्वारा रचित रचना "सुरक्षित होली प्रदूषणमुक्त होली"
Image