गाजियाबाद पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़


डाटला एक्सप्रेस संवाददाता 

गाज़ियाबाद:-बढ़ते क्राइम को रोकथाम के लिए गाज़ियाबाद पुलिस द्वारा बदमाशों की निरंतर धरपकड़ व उनके बीच मुठभेड़ जारी है। पूरे जनपद में कहीं न कहीं पुलिस और बदमाशों के बीच रोज़ाना होने वाली मुठभेड़े आम सी बात है। 

उक्त से संबंधित एक ऐसा ही ताज़ा मामला प्रकाश में आया है जिसमें दिनांक-06.09.2021 समय तकरीबन रात्री 09:45 बजे नाहल झाल के पास थाना मसूरी पुलिस और स्वात टीम की बदमाशों से मुठभेड़ हो गई। 

मुठभेड़ के दौरान दो शातिर  लुटेरों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आपको बताते चलें की पुलिस को सूचना मिली थी की कुछ ही देर में यहां पर बदमाश आने वाले हैं। बदमाशों ने पुलिस को देख कर उनपर फायर कर भागने लगे, आत्मरक्षा में पुलिस पार्टी द्वारा बदमाशो पर फायर किया गया,जिसमें साबिर पुत्र आस मौ0 निवासी गली नं0- 9 मजीदपुरा हापुड़ एवं नूर इस्लाम पुत्र अब्दुल सलाम निवासी मजीदपुरा गली नं0-8 हापुड़ के पैरो में गोलियाँ लग गई।सूचनानुसार बदमाशो की फायरिंग में का0 अरविन्द भी घायल हो गये हैं। 

अभियुक्तगणों के कब्जे से 2 अदद तमंचा 315 बोर, 4 खोखा कारतूस, 4 जिन्दा कारतूस, एक मोटर साईकिल, चोरी किये गये 15,000/- रू0 नकद, एक थैला और चोरी की गयी कुछ पीली धातू व कुछ सफेद धातु के आभूषण बरामद हुए। अभियुक्तगण शातिर किस्म के लुटेरे हैं। अभियुक्त  साबिर पर लगभग  9 मुकदमें भिन्न-भिन्न थानों में पंजीकृत हैं एवं अभियुक्त नूर इस्लाम पर भी भिन्न-भिन्न थानो में लगभग दो दर्जन मुकदमे पंजीकृत हैं। पुलिस द्वारा इन दोनों के अन्य आपराधिक इतिहास को भी खंगाला जा रहा है।

Comments
Popular posts
प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की छत्रछाया में अवैध फैक्ट्रियों के गढ़ गगन विहार कॉलोनी में हरेराम नामक व्यक्ति द्वारा पीतल ढलाई की अवैध फैक्ट्री का संचालन धड़ल्ले से।
Image
जर्जर बिजली का खंभा दे रहा हादसे को न्यौता, यदि हुआ कोई हादसा तो होगा भारी जान माल का नुकसान।
Image
दादर (अलवर) की बच्ची किरण कौर की पेंटिंग जापान की सबसे उत्कृष्ट पत्रिका "हिंदी की गूंज" का कवर पृष्ठ बनी।
Image
साहित्य के हिमालय से प्रवाहित दुग्ध धवल नदी-सी हैं, डॉ प्रभा पंत।
Image
मशहूर कवि डॉ विजय पंडित जी द्वारा रचित रचना "सुरक्षित होली प्रदूषणमुक्त होली"
Image