चोरों के हौसले बुलंद-भोपुरा स्थित आशीष भारत गैस एजेंसी के ऑफिस का तोड़ा ताला

 


डाला एक्सप्रेस संवाददाता "पंकज तोमर" 

गाजियाबाद के साहिबाबाद अंतर्गत आने वाले भोपुरा स्थित आशीष भारत गैस एजेंसी के ऑफिस का ताला बदमाशों ने तोड़ा। 

आज बदमाशों के हौसले इतने बुलंद हैं की वह पुलिस की परवाह किये बिना बेख़ौफ़ घटना को अंजाम दे मौके से बहुत ही आसानी से फरार हो जाते हैं। जिसके बाद पुलिस उनकी धरपकड़ में लगी रहती है। बावजूद इसके बदमाशों में पुलिस का तनीक भी खौफ नजर नहीं आता। जनपद में बदमाशों के साथ आए दिन पुलिस की मुठभेड़ हो रही हैं जिसमें कई बदमाशों को अब तक पकड़ा भी जा चुका है। फिर भी बदमाशों में पुलिस का कोई खौफ नज़र नहीं आता। 


आपको बताते चलें कि थाना टीला मोड़ क्षेत्र अंतर्गत आने वाली चौकी तुलसी निकेतन के लोनी रोड पर स्थित आशीष भारत गैस एजेंसी का बदमाशों ने सुबह चार बजे के आसपास ताला तोड़ डाला और ऑफिस के अंदर घुसकर सारा सामान इधर उधर कर दिया। बदमाशों की सारी हरकत एजेंसी के बाहर और अंदर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। वही जब एजेंसी खोलने एजेंसी का स्टाफ पहुंचा तो उन्होंने देखा की गैस एजेंसी का ताला टूटा हुआ है, गैस एजेंसी के ताला टूटने की शिकायत तुरंत पुलिस से की गई। मौके पर पहुंचे चौकी तुलसी निकेतन प्रभारी प्रवीण कुमार व अन्य पुलिसकर्मियों ने पूरे घटनाक्रम का जायजा लिया और सीसीटीवी फुटेज लेकर जल्द ही बदमाशों को गिरफ्तार कर जेल भेजने की बात कही, वही एजेंसी मालिक का कहना है कि 2018 में सुबह 09 बजे भी बदमाशों ने हमारी एजेंसी में तकरीबन ढाई लाख रुपए गन प्वाइंट पर लूट आसानी से फरार हो गए थे। यह हमारी एजेंसी पर दूसरी वारदात है जो बदमाशों ने अंजाम दिया है। वहीं पुलिस ने आश्वासन दिया और कहां की जल्द ही बदमाशों को सीसीटीवी फुटेज के आधार पर गिरफ्तार कर जेल भेज दिया जाएगा।

Comments
Popular posts
दादर (अलवर) की बच्ची किरण कौर की पेंटिंग जापान की सबसे उत्कृष्ट पत्रिका "हिंदी की गूंज" का कवर पृष्ठ बनी।
Image
साहित्य के हिमालय से प्रवाहित दुग्ध धवल नदी-सी हैं, डॉ प्रभा पंत।
Image
जर्जर बिजली का खंभा दे रहा हादसे को न्यौता, यदि हुआ कोई हादसा तो होगा भारी जान माल का नुकसान।
Image
प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की छत्रछाया में अवैध फैक्ट्रियों के गढ़ गगन विहार कॉलोनी में हरेराम नामक व्यक्ति द्वारा पीतल ढलाई की अवैध फैक्ट्री का संचालन धड़ल्ले से।
Image
मशहूर कवि डॉ विजय पंडित जी द्वारा रचित रचना "सुरक्षित होली प्रदूषणमुक्त होली"
Image