थाना लोनी पुलिस द्वारा 09 सितंबर को कपड़ा व्यापारी के साथ हुई लूट का किया गया खुलासा, तीन अभियुक्त गिरफ्तार

 




डाटला एक्सप्रेस संवाददाता 

गाजियाबाद के थाना लोनी पुलिस द्वारा कपड़ा व्यापारी के साथ हुई लूट का खुलासा किया गया है। 

आपको बताते चलें की लोनी मे बीते 09 सितंबर को कपड़ा व्यापारी के साथ लूट का मामला प्रकाश में आया था। जिसमें व्यापारी की स्विफ्ट डिजायर कार और नगदी लूट बदमाश मौके से फरार हो गए थे। मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारियों ने बदमाशों की धरपकड़ हेतु मौके पर कई टीमें गठित की थीं। जिसके बाद से ही पुलिस लगातार बदमाशों के ठिकानों पर छापेमारी कर रही थी। काफी मशक्कत के बाद पुलिस को अब कहीं जाकर कामयाबी हासिल हुई है। एसपी देहात डॉक्टर ईरज राजा ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने नीठौरा गेट से बीस मीटर निठौरा गांव की तरफ जाने वाली रोड चौकी बंथला क्षेत्र से लूट की वारदात को अंजाम देने वाले तीनों अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है जिनके नाम शकील ,सौरव और सनी है। उन्होंने आगे बताया कि तीनों अभियुक्त बहुत दुर्दांत किस्म के अपराधी है जो दिल्ली-एनसीआर के बड़े-बड़े व्यापारियों की रेकी करते और उसके बाद उन्हें अपना शिकार बनाते हैं। यह लोग आने जाने के समय वाहन पर पैनी नजर रखते हैं और मौका पाते ही रास्ते से गाड़ी और नकदी लूट कर फरार हो जाते है। 

इनके ऊपर दिल्ली एनसीआर में कई मुकदमे दर्ज हैं, पुलिस ने इनके पास लूटी गई धनराशि में से मोटी रकम बरामद की है, पुलिस ने इनके पास से एक होंडा सिविक गाड़ी और व्यापारी से लूटी गई स्विफ्ट डिजायर कार, 315 बोर के तीन देसी तमंचे, छह जिंदा कारतूस, घटना में प्रयुक्त एक मोटरसाइकिल बरामद की है। पुलिस ने विभिन्न धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर सभी आरोपियों को जेल भेज दिया है

Comments
Popular posts
दादर (अलवर) की बच्ची किरण कौर की पेंटिंग जापान की सबसे उत्कृष्ट पत्रिका "हिंदी की गूंज" का कवर पृष्ठ बनी।
Image
प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की छत्रछाया में अवैध फैक्ट्रियों के गढ़ गगन विहार कॉलोनी में हरेराम नामक व्यक्ति द्वारा पीतल ढलाई की अवैध फैक्ट्री का संचालन धड़ल्ले से।
Image
साहित्य के हिमालय से प्रवाहित दुग्ध धवल नदी-सी हैं, डॉ प्रभा पंत।
Image
जर्जर बिजली का खंभा दे रहा हादसे को न्यौता, यदि हुआ कोई हादसा तो होगा भारी जान माल का नुकसान।
Image
मशहूर कवि डॉ विजय पंडित जी द्वारा रचित रचना "सुरक्षित होली प्रदूषणमुक्त होली"
Image