डाटला एक्सप्रेस संवाददाता/पंकज तोमर
पविविनिलि "गाज़ियाबाद" डिवीजन चार के साहिबाबाद राजेंद्र नगर बिजली घर क्षेत्र अंतर्गत आने वाले कोयल एनक्लेव बिजली घर पर तैनात लाइनमैन अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं। जिससे संबंधित एक ऐसा ही नया मामला प्रकाश में आया है जिसमें गगन विहार मेन 25 फुटा रोड गली नंबर साढ़े नौ मकान नंबर बी 241 मे श्याम वती नामक महिला अपने परिवार के साथ रहती है।जिस मकान में दिनांक 29-7-2021 कि सुबह अचानक लाईट चली गई। जिस संबंध में उपभोक्ता द्वारा बिजली घर के फोन नंबर 9193320570 पर शिकायत करने हेतु कई बार फोन किया गया परंतु किसी ने फोन नहीं उठाया। जिसके बाद शाम 5:45 को दोबारा फोन किया तो फोन एसएसओ सोनू चौधरी ने उठाया जिनसे उपभोक्ता नें उनकी शिकायत दर्ज कर उसका निस्तारण करने की अपील की गई, जिसपर उन्होंने शिकायत दर्ज करने से साफ मना कर दिया और कहा कि कल सुबह शिकायत दर्ज कराना अभी काफी देर हो चुकी है। इसके बाद इस पूरे मामले की शिकायत एस सी साहब से की गई तो उन्होंने तत्काल संज्ञान लेते हुए शिकायत दर्ज करने के लिए कहा तब जाकर एसएसओ सोनू चौधरी ने शिकायत दर्ज की जिसके तकरीबन 2 घंटे बाद बिजली घर कोयल एनक्लेव से दो लाइनमैन विकास व एक अन्य लाईट को ठीक करने श्याम वती के घर पहुंचे। पहले तो उन्होंने रात में लाईट ठीक ना करने के लिए अंधेरे का बहाना बनाया, काफी देर खुशामत करने के बाद वह लाईट ठीक करने के लिए तैयार हुए और कहा कि हमें रात में लाईट ठीक करने के बदले आपको 200 रुपए देने पड़ेगे नहीं तो हम लाईट सुबह ठीक करेंगे। मजबूरन लाईट ठीक करवाने के लिए उपभोक्ता श्याम वती को पैसे देने ही पड़े।
जब इस पूरे मामले की शिकायत अगले दिन सुबह एसडीओ किशन कुमार से की गई तो उन्होंने अपने नुमाइंदों के खिलाफ कार्यवाही करने के बजाए उन लोगों को बचाने के लिए एक अजीबों गरीब बात कह डाली की जितना पैसे लेने वाला गुनाहगार है उतना ही पैसे देने वाला भी। शायद एसडीओ साहब ने वह कहावत बिल्कुल नहीं सुनी कि मरता क्या नहीं करता। जब उपभोक्ता के घर की लाईट को ठीक करने से लाइनमैनओं ने साफ मना कर दिया तो ऐसे में उन्हें पैसे देने ही पड़ते न देने पर उन्हें पूरी रात अंधेरे में बितानी पड़ती।
अब आप ही सोचें जब एसडीओ जैसे उच्च अधिकारी ही इस प्रकार की अनर्गल बातें कर अपने मातहतों के भ्रष्टाचार को बढ़ावा देंगे तो एक आम आदमी भला न्याय की गुहार किस से लगायेगा।