मशहूर रचनाकार श्री सुनील पांडेय "जौनपुर" द्वारा रचित रचना "पागल"

प्रस्तुति "डाटला एक्सप्रेस" 

तैर रहे हैं तेरी आंख में काजल , पागल !

आंसू उमड़ रहे क्यों जैसे बादल ? पागल !

धरा तीक्ष्ण, उद्विग्न गगन, भैरवी पवन ;

आहत है सुकुमार-गात मूर्छित प्रसून-मन ।

खोल हृदय पट,बंद न कर,दुख-सांकल , पागल !

आंसू उमड़ रहे क्यों जैसे बादल ? पागल !

ज्योतिर्मय हो, दीपशिखा, तुम शांत चेतना ;

व्यापक हो ब्रह्मांड सदृश क्या तुम्हें मूर्छना ?

किस तम का तुम ओढ़े बैठी आंचल , पागल !

आंसू उमड़ रहे क्यों जैसे बादल ? पागल !

यज्ञ पश्च की धूम्र अग्नि हो मधुर आचमन ,

सुरभित तुझसे सारा जग, आलोकित कन-कन ।

छनक रही है चतुर्दिशा त्वम छागल , पागल !

आंसू उमड़ रहे क्यों जैसे बादल ? पागल !

आत्ममुग्ध हो, कर्ता का अधिकार बोध है ;

जीव और परमात्म मध्य का बस विरोध है ।

स्व-विस्मृत हो ऐसे जैसे पागल , पागल !

आंसू उमड़ रहे क्यों जैसे बादल ? पागल !!



सुनील पांडेय / जौनपुर

8115405665

Comments
Popular posts
एडवोकेट सोनिया बोहत को बाला जी मंदिर कमेटी ने किया सम्मानित
Image
भक्त कवि श्रद्धेय रमेश उपाध्याय बाँसुरी की स्मृति में शानदार कवि सम्मेलन का किया गया आयोजन।
Image
प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की छत्रछाया में अवैध फैक्ट्रियों के गढ़ गगन विहार कॉलोनी में हरेराम नामक व्यक्ति द्वारा पीतल ढलाई की अवैध फैक्ट्री का संचालन धड़ल्ले से।
Image
सरकारी राशन की दुकान मालिक मैसर्स अब्दुल कलाम व अरविंद कुमार उड़ा रहे राज्य सरकार के आदेशों की धज्जियां
Image
जर्जर बिजली का खंभा दे रहा हादसे को न्यौता, यदि हुआ कोई हादसा तो होगा भारी जान माल का नुकसान।
Image