डाटला एक्सप्रेस संवाददाता/पंकज तोमर
नगर निगम गाज़ियाबाद के साहिबाबाद क्षेत्र अंतर्गत आने वाले मोहन नगर जोन के अपने वातानुकूलित एवं साफ सुथरे कार्यालय में बैठे अधिकारियों की बेरुखी और नज़रअंदाजी के चलते तुलसी निकेतन जीडीए फ्लैट्स व उसके आसपास रह रहे हजारों लोगों के स्वास्थ्य के लिये एक बड़ा संकट पैदा हो गया है।
आपको बताते चलें की भोपुरा वार्ड नंबर 20 अंतर्गत आने वाले भोपुरा तुलसी निकेतन शराब के ठेके के बाहर बहुत बड़ी मात्रा में कूड़ा पड़ा हुआ है। यह कूड़ा आसपास की कॉलोनियों से डोर टू डोर कारबेज कलेक्शन की गाड़ियों मे लाकर भोपुरा शराब के ठेके के बराबर में डाल दिया जाता है, नतीजतन लोगों को यहां से गुजरने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। वही पास में मौजूद जीडीए फ्लैटों में रह रहे लोगों को कूड़े के चलते रोज़ाना असहनीय बदबू और अनेकों बीमारीयों का सामना करना पड़ रहा है। चूंकि कुछ दिनों से बारिश का मौसम है ऐसे में कूड़े की वज़ह से चारों तरफ़ बहुत ज़्यादा बदबू फैल गई है, गिले कूड़े में कई प्रकार के बीमारी फैलाने वाले मच्छरों के उत्पन्न होने के चलते आस-पास रह रहे लोगों में बहुत तेजी से कई प्रकार की बीमारियां फैल रही है।
उक्त क्षेत्र दिल्ली यूपी बॉर्डर पर स्थित है जहां दिन रात हज़ारो लोगों का आवागमन रहता है। ऐसे में इस प्रकार की बड़ी लापरवाही नगर निगम गाज़ियाबाद के मोहन नगर जोन में बैठे अधिकारियों की उनके काम के प्रति गंभीरता की पोल खोल रही है।
सूबे के मुख्यमंत्री भारतीय प्रधानमंत्री के स्वच्छ भारत अभियान को कामयाब करने के लिये दिन रात आमोंखास सबसे अपने आस-पास स्वच्छता बनाये रखने की अपील करते हैं। वहीं दूसरी तरफ इन्हीं के विभागीय अधिकारी अपने मुख्यमंत्री के स्वच्छ भारत मिशन पर बट्टा लगाने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ रहे।