खराब मीटर बदलने के लिये चल रहा है पैसों का खेल


डाटला एक्सप्रेस संवाददाता/पंकज तोमर 

गाजियाबाद:-साहिबाबाद क्षेत्र अंतर्गत आने वाले डिवीजन चार में भ्रष्टाचार रुकने का नाम नहीं ले रहा है। पूरे जनपद में इस डिवीजन में जितना भ्रष्टाचार है उतना अन्य किसी में नहीं। बिजली की महंगी दर और पूर्व की अपेक्षा आज आने वाले लंबे चौड़े बिजली के बिलों ने वैसे ही आम लोगों की आंखों को गिला कर रखा है। इतनी महंगी दरों पर आम लोगों को बिजली तो मुहैया करवाई जा रही है लेकिन सुविधा के नाम पर कुछ नहीं। नया मीटर लगवाना हो, खराब मीटर बदलवाना हो आदि कोई भी काम करवाने के लिये आम लोगों की बिजली घरों के चक्कर मारते-मारते चप्पलें घिस जाती हैं। परंतु दुर्भाग्यवश जब तक आम लोग विद्युत कर्मचारियों/अधिकारीयों के सामने चढ़ावा नहीं चढ़ाते तब तक बहुत सरल कहे जाने वाले काम को करवाना भी माउंट एवरेस्ट पर चढ़ने जितना कठिन बना दिया जाता है। 


उक्त से संबंधित सूत्रों के हवाले से एक ऐसा ही मामला सामने आया है जिसमें डिवीजन चार राजेंद्र नगर बिजली घर क्षेत्र अंतर्गत आने वाले लाजपत नगर में तैनात जेई मीटर एस.डी.शर्मा (सुनील दत्त शर्मा) अपने रसूखो के चलते आजकल चांदी काटने में जुटे हुए हैं। नाम न बताने की शर्त पर एक व्यक्ति ने बताया की आए दिन जेई मीटर सुनील दत्त शर्मा घरों व फैक्ट्रियों में खराब हुए बिजली के मीटरों को बदलवाने के लिए पैसे उपभोक्ता से पैसों की मांग रखते हैं पैसे न मिलने पर वह शिकायतों को लटका कर रखते हैं आखिर में थक हार के उपभोक्ता को उनकी सेवा करनी ही पड़ती है। राज्य सरकार ने 1912 नंबर जारी किया हुआ है जिस पर विद्युत विभाग से संबंधित कोई भी शिकायत दर्ज करवा उपभोक्ता शिकायत का समाधान पा सकता है। परंतु इस नंबर पर शिकायत करने के बावजूद भी जेई द्वारा उपभोक्ता से बिजली घर के अनावश्यक चक्कर लगवाये जाते है उन्हें परेशान किया जाता है जिससे खीज कर उपभोक्ता उनकी बात मानने को तैयार हो जाता है।

Comments
Popular posts
दादर (अलवर) की बच्ची किरण कौर की पेंटिंग जापान की सबसे उत्कृष्ट पत्रिका "हिंदी की गूंज" का कवर पृष्ठ बनी।
Image
ममता शर्मा "अंचल" को मिला बाबू जगजीवन राम लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड 2024
Image
सरकारी राशन की दुकान मालिक मैसर्स अब्दुल कलाम व अरविंद कुमार उड़ा रहे राज्य सरकार के आदेशों की धज्जियां
Image
जर्जर बिजली का खंभा दे रहा हादसे को न्यौता, यदि हुआ कोई हादसा तो होगा भारी जान माल का नुकसान।
Image
मुख्य अभियंता मुकेश मित्तल एक्शन मे, भ्रष्‍ट लाइन मैन उदय प्रकाश को हटाने एवं अवर अभियंता के खिलाफ विभागीय कार्यवाही के दिये आदेश
Image