डाटला एक्सप्रेस संवाददाता/पंकज तोमर
गाज़ियाबाद:-उत्तर प्रदेश राज्य औद्योगिक विकास प्राधिकरण साइट दो इंडस्ट्रीयल एरिया लोनी रोड साहिबाबाद के प्लॉट संख्या 5 बटा 18 पर यूपिएसआईडीसी के क्षेत्रीय अवर अभियंता के संरक्षण में निर्माणकर्ता द्वारा अनेकों निर्माण मानकों का उल्लंघन करते हुए निर्माण किया जा रहा है।
सूत्रों की माने तो निर्माणकर्ता स्वीकृत मानचित्र के बिल्कुल विपरीत एनजीटी के आदेशों की अवहेलना करते हुए खुले में बिना ढ़के निर्माण करवा रहा है इसके अतिरिक्त निर्माणकर्ता द्वारा जिलाधिकारी गाज़ियाबाद से बिना अनापत्ति प्रमाण पत्र प्राप्त लिये ही रोजाना लाखों लिटर भू गर्भ जल का दोहन रोजाना किया जा रहा है।
उक्त निर्माण में निर्माणकर्ता द्वारा बरती जा रही अनेकों अनियमितताओं से संबंधित कई शिकायतें भी क्षेत्रीय अवर अभियंता को अब तक प्राप्त हो चुकी हैं, बावजूद इसके उक्त निर्माण के विरुद्ध अभी तक कोई भी उचित जमीनी कार्यवाही क्षेत्रीय अभियंता द्वारा नहीं की गई है। हां शिकायतों के निस्तारण के लिये कागज़ी कार्यवाहियां ज़रूर हुई हैं।
आपको बताते चलें कि इस क्षेत्र में वर्षों से क्षेत्रीय अभियंता के शरण से अनेकों अवैध निर्माण हो चुके हैं और कई अन्य अब भी चालू हैं जिनकी जानकारियां एकत्रित की जा रही हैं जिन्हें जल्द प्रकाश में लाया जायेगा।
मामले की शिकायत विभागीय उच्चाधिकारीयों समेत मंडल व शाशन स्तर पर की जा रही है।जिससे क्षेत्र में हो रहे अवैध निर्माणों पर रोक लग सके।