कोयल एन्क्लेव बिजली घर पर तैनात अधिकारियों-कर्मचारियों द्वारा पार्षद विनोद कसाना से की गई बद्सलूकी


डाटला एक्सप्रेस संवाददाता 

जनपद गाजियाबाद के साहिबाबाद स्थित राजेंद्र नगर बिजली घर क्षेत्र अंतर्गत आने वाले कोयल एनक्लेव बिजली घर पर पार्षद विनोद कसाना और लाइनमैनो के बीच दिनांक 04/06/2021 को विवाद हो गया। 

प्राप्त जानकारी के अनुसार भोपुरा तिराहे पर काले के होटल के सामने लगे खंबे से बार-बार जंपर काटने और भोपुरा पेट्रोल पंप के पास बीती 19 तारीख को एक खंभा मुड़ने की कंप्लेंट बिजली घर मे की गई थी।शिकायत करने के काफी दिन बीत जाने के बावजूद भी उस खंभे को कोयल एनक्लेव बिजली घर पर बैठे जेई निरंजन मौर्या द्वारा आज दिन तक ठीक नहीं करवाया। दिनांक 04/06/2021 को जब बिजली घर के कर्मचारियों ने काले के होटल के पास से बार-बार कॉलोनियों में जा रही बिजली को काटा तो इसकी सूचना वहां के लोगों ने क्षेत्रीय पार्षद विनोद कसाना को दी और बताया की लाइनमैन लाईट को घंटो-घंटो काटकर छोड़ देते हैं जिससे क्षेत्रवासियों को भारी भारी परेशानी उठानी पड़ती है। 

सूचना पाते ही क्षेत्रीय बीजेपी पार्षद विनोद कसाना मौके पर पहुंच गये। जब इस विषय पर पार्षद द्वारा लाइनमैनों से पूछा गया तो वह बिना कुछ कहे लाईट काट कर वहां से चले गये। जिसके बाद भोपुरा, मास्टर कॉलोनी,शालीमार सिटी एवं सिकंदरपुर की लाईट चली गई। पार्षद द्वारा क्षेत्रवासियों की समस्या को ध्यान में रखते हुए जब लाइनमैनों को समझाया गया तो उन्होंने पार्षद विनोद कसाना की एक ना सुनी। जिसके बाद कई क्षेत्रवासी एवं विनोद कसाना कोयल एनक्लेव बिजली घर पर पहुंच गये, बातचीत के दौरान लाइनमैनो और पार्षद के बीच कहासुनी हो गई, इसी बीच लाइनमैनो ने क्षेत्रवासियों व पार्षद विनोद कसाना से बद्तमीजी से बात करना शुरू कर दिया और उन्हें बिजली घर से तुरंत जाने को कह डाला।

ज़रा सोचें जब यह लोग जनता द्वारा चुने हुए एक सम्मानित व्यक्ति के साथ ऐसा व्यवहार कर सकते हैं तो आम जनता के साथ यह लोग क्या करते होंगे, यह पूरा वाक्या साबित करता है कि कोयल एनक्लेव बिजली घर पर तैनात अधिकारियों-कर्माचारियों के हौसले किस हद तक बुलंद हैं कि वह एक जनप्रतिनिधि एवं राज्य की सत्ता धारी पार्टी से पार्षद को भी कुछ नहीं समझ रहे। 

वहीं विनोद कसाना ने बताया कि मेरे द्वारा कई बार घटना की जानकारी देने के लिए "अधिशासी अभियंता" राजीव आर्य और "एसडीओ" किशन कुमार को फोन किया गया किन्तु उन्होंने फोन नहीं उठाया, इस पूरे घटनाक्रम में "अवर अभियंता" निरंजन मौर्या ने अपना संरक्षण अपने लाइनमैनों को दिया हुआ था ऐसा इसलिये कि घटना के दौरान वह भी मौके पर मौजूद थें। निरंजन मौर्या अपने लाइनमैनों की गलती मानने की जगह उन को संरक्षण देने का काम हमेशा से करते आए हैं। चाहे उन्होंने कुछ भी गलत क्यूँ ना किया हो। मैं इसकी शिकायत विभाग के उच्च अधिकारियों से कर रहा हूं, जिससे कोयल एन्क्लेव बिजली घर पर तैनात अधिकारियों-कर्माचारियों द्वारा किये जा रहे क्षेत्रीय जनता के शोषण को रोका जा सके।

Comments
Popular posts
दादर (अलवर) की बच्ची किरण कौर की पेंटिंग जापान की सबसे उत्कृष्ट पत्रिका "हिंदी की गूंज" का कवर पृष्ठ बनी।
Image
साहित्य के हिमालय से प्रवाहित दुग्ध धवल नदी-सी हैं, डॉ प्रभा पंत।
Image
जर्जर बिजली का खंभा दे रहा हादसे को न्यौता, यदि हुआ कोई हादसा तो होगा भारी जान माल का नुकसान।
Image
प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की छत्रछाया में अवैध फैक्ट्रियों के गढ़ गगन विहार कॉलोनी में हरेराम नामक व्यक्ति द्वारा पीतल ढलाई की अवैध फैक्ट्री का संचालन धड़ल्ले से।
Image
मशहूर कवि डॉ विजय पंडित जी द्वारा रचित रचना "सुरक्षित होली प्रदूषणमुक्त होली"
Image