डाटला एक्सप्रेस संवाददाता
गाजियाबाद:-डीआईजी/एसएसपी अमित द्वारा बड़ी कार्यवाही करते लोनी बॉर्डर थाना के एसएचओ विश्वजीत सिंह और कॉन्स्टेबल कुलदीप यादव को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। आपको बताते चलें की इस बात की सूचना अमित पाठक ने बाकायदा प्रेस रिलीज जारी करके दी है। पुलिस के मुताबिक लोनी बॉर्डर थाना के एसएचओ ने अवैध हथियार रखने वाले एक शख्स को गिरफ्तार किया था। जिसे बाद में रिश्वत लेकर छोड़ दिया गया और कोई एफआईआर दर्ज नहीं की गई.
मामले की जानकारी जब डीआईजी/ एसएसपी अमित पाठक को मिली तो पूरे प्रकरण की जांच कराई गई. जांच के बाद थाना प्रभारी और कॉन्स्टेबल पर भ्रष्टाचार में लिप्त पाए जाने को लेकर यह बड़ी कार्रवाई तत्काल प्रभाव से की गई है.पुलिस की तरफ से दी गई जानकारी के अनुसार लोनी बॉर्डर थाना के प्रभारी निरीक्षक विश्वजीत सिंह और कॉन्स्टेबल (आरक्षी) 1245 कुलदीप यादव, थाना लोनी बॉर्डर द्वारा अभियुक्तगण से अवैध शस्त्र बरामद करने के उपरांत कोई विधिक कार्रवाई नहीं करना और भ्रष्टाचार की शिकायत प्राप्त होने के कारण पुलिस विभाग की छवि धूमिल करने वाले लोगों के खिलाफ यह कार्रवाई की गई है.
पुलिस विभाग की प्रेस रिलीज में कहा गया कि उक्त प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए गाजियाबाद के पुलिस उपमहानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अमित पाठक ने प्रभारी निरीक्षक विश्वजीत सिंह और कॉन्स्टेबल कुलदीप यादव को कार्य एवं आचरण में अनियमितता तथा संदिग्धता के आधार पर निलंबित कर दिया है.