डाटला एक्सप्रेस संवाददाता
अलवर। अखिल भारतीय साहित्य एवं जन कल्याण संस्थान, झांसी (उ.प्र.)व इमेजिन ग्रुप ऑफ कम्पनीज,द्वारा प्रतिवर्ष होने वाले राष्ट्रीय साहित्य सम्मेलन में इस बार अलवर की ममता शर्मा को मणिकर्णिका सम्मान से सम्मानित करने का फैसला किया गया है।कोविड़ -19 के चलते संस्था पदाधिकारी शीघ्र ही अलवर आकर सम्मानित करेंगे। ममता की साहित्यिक गतिविधियों में गहरी रुचि, पुस्तक लेखन के लिए ये सम्मान दिया जाएगा।सुश्री ममता शर्मा "अंचल"पूर्व में भी कई जगह सम्मानित हो चुकी है। प्रयागराज में पश्चिम बंगाल के राज्यपाल माननीय केशरी नाथ त्रिपाठी जी महादेवी वर्मा सम्मान से सम्मानित कर चुके है।
2019 में जयपुर के राजभवन में माननीय राज्यपाल कल्याण सिंह जी ने उनके प्रथम गज़ल संग्रह "ओ मेरे मन,"का विमोचन करके उन्हें आशीर्वाद प्रदान कर चुके है। इनकी दूसरी पुस्तक "रे मन ...चल सपनो के गांव" का विमोचन मेरठ के इंटरनेशनल फेस्टिवल में कई देशों से आये हुए विद्वानों ने विमोचन किया दिल्ली , गाजियाबाद, शाहजहांपुर , बिहार मध्यप्रदेश में ये सम्मानित हो चुकी है। आकाशवाणी, दूरदर्शन पर ये अपने कार्यक्रमो की प्रस्तुति के साथ साथ सुश्री ममता के लेख देश विदेश के पत्र पत्रिकाओं में भी प्रकाशित हो चुके हैं।