गाजियाबाद में चुनाव हेल्पलाइन नंबर की शुरूआत

 

डाटला एक्सप्रेस संवाददाता 

गाजियाबाद:-आगामी पंचायत चुनाव के मद्देनजर चुनाव को  तथा शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न करवाने के उद्देश्य से गाजियाबाद एसएसपी द्वारा चुनाव हेल्पलाइन नंबर 9643322935 जारी कर दिया गया है। आगामी त्रिस्तरीय पंचायती चुनाव 2021 को लेकर गाजियाबाद के एसएसपी कलानिधि नैथानी के नेतृत्व में जनपद की पुलिस ने अपनी कमर कस ली है। चुनाव में शांति व्यवस्था बनाए रखने तथा अपराधियों की धरपकड़ हेतु चुनाव हेल्पलाइन नंबर जारी किया गया है जो 24 घंटे सक्रिय रहेगी। एसएसपी गाजियाबाद कलानिधि नैथानी ने बताया कि आम जनता चुनाव हेल्पलाइन नंबर पर फोन कर आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन की सूचना दे सकती है। साथ ही लोग चुनाव में किसी तरह का प्रलोभन जैसे शराब बांटने वाले, डराने-धमकाने वाले या मतदान करने से रोकने वालों की सूचना दे सकेंगे। चुनाव संबंधी आपराधिक सूचनाएं इस नंबर पर दी जा सकेंगी। चुनाव हेल्पलाइन नंबर पर जनता को व्हाट्सएप की सुविधा भी उपलब्ध होगी। इस नंबर पर कोई भी व्यक्ति अपनी सूचना के साथ फोटो या वीडियो क्लिप भी भेज सकता है । सूचना देने वाले व्यक्ति की पहचान पुलिस द्वारा गोपनीय रखी जाएगी। चुनाव हेल्पलाइन का नोडल अधिकारी पुलिस अधीक्षक अपराध सुभाष चंद्र गंगवार को नियुक्त किया गया है।

Comments
Popular posts
एडवोकेट सोनिया बोहत को बाला जी मंदिर कमेटी ने किया सम्मानित
Image
भक्त कवि श्रद्धेय रमेश उपाध्याय बाँसुरी की स्मृति में शानदार कवि सम्मेलन का किया गया आयोजन।
Image
प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की छत्रछाया में अवैध फैक्ट्रियों के गढ़ गगन विहार कॉलोनी में हरेराम नामक व्यक्ति द्वारा पीतल ढलाई की अवैध फैक्ट्री का संचालन धड़ल्ले से।
Image
सरकारी राशन की दुकान मालिक मैसर्स अब्दुल कलाम व अरविंद कुमार उड़ा रहे राज्य सरकार के आदेशों की धज्जियां
Image
जर्जर बिजली का खंभा दे रहा हादसे को न्यौता, यदि हुआ कोई हादसा तो होगा भारी जान माल का नुकसान।
Image