दिनांक 22/01/2021 को रात्रि लगभग 11:45 बजे चीता मोबाइल वाहन तुलसी निकेतन चौकी को एक वृद्ध व्यक्ति जिनकी उम्र लगभग 80 वर्ष थी, जो अपना नाम पता बताने में असमर्थ थे जो सड़क पर एम.के रेस्टोरेंट के पास भटकते हुए मिले, चीता मोबाइल कर्मचारियों द्वारा अपने कर्तव्य निष्ठा और इंसानियत का परिचय देते हुए उन्हें उनके गंतव्य तक पहुंचाने का प्रयास किया, परंतु उम्र ज्यादा होने के कारण वह अपना पता सही-सही बताने में असमर्थ थे, जिसके बाद चीता मोबाइल कर्मचारियों द्वारा ठंड को मद्देनजर रखते हुए उनके रात्रि विश्राम की व्यवस्था चौकी मे ही कराई गई। दिनांक 23 जनवरी 2021 को चौकी प्रभारी तुलसी निकेतन नीरज कुमार अत्री,मुख्य आरक्षी दिनेश कुमार, आरक्षी नितिश कुमार के द्वारा वृद्ध व्यक्ति महेश कुमार शर्मा पुत्र पंडित मंगल सेन शर्मा उम्र लगभग 80 वर्ष के घर डी-1 म.नं. 785 गली नं0 21 हर्ष विहार दिल्ली का पता लगाकर उनके परिजनों को ढूंढ कर चौकी लेकर आए तथा उनके परिजनों को सकुशल सुपुर्द कर दिया गया।वृद्ध के परिजनों द्वारा पुलिस की भूरी भूरी प्रशंसा की गई।
पुलिस की छवि को सुधारने की दिशा में तुलसी निकेतन पुलिस द्वारा किया गया सराहनीय कार्य