गाज़ियाबाद:-लोनी क्षेत्र की भारत सिटी सोसायटी के सैकड़ों फ्लैट होल्डरों ने आज सोसायटी के आफ़िस में जमकर प्रदर्शन किया है। फ्लैट होल्डर्स का कहना है कि जब बिल्डर ने फ्लैट देने का वादा किया था तो पहले तो फ्लैट उसने तय समय पर नहीं दिया दूसरा जो प्रोस्पेक्टस में फैसिलिटी दिखाई गई थी वह दूर-दूर तक नदारद नजर आ रही है।निवासियों का आरोप है कि बिल्डर से उन्होंने 6 साल पहले फ्लैट खरीदा था लेकिन पूरी पेमेंट करने के बाद भी अभी तक उन्हें फ्लैट नहीं मिला और जिन फ्लैट होल्डर को उनके फ्लैट मिले भी हैं तो उनको फैसिलिटी के नाम पर अभी तक कुछ नहीं मिल पाया ऐसे में शासन-प्रशासन को भी इस पूरे मसले पर आगे आना होगा क्योंकि कुछ फ्लैट होल्डरों का आरोप है कि सोसाइटी की बहुत सारी बिल्डिंग्स को जीडीए और नगर निगम में रजिस्टर्ड भी नहीं करवाया गया है। जिसकी वजह से अब उनकी जमा पूंजी खतरे में आती नजर आ रही है।
भारत सिटी ग्रुप हाउसिंग सोसाइटी के फ्लैट होल्डर्स