भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत को मिली जान से मारने की धमकी


डाटला एक्सप्रेस संवाददाता 


गाजियाबाद:-भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत को जान से मारने की धमकी मिली है। इस पूरे मामले की जानकारी देते हुए भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता ने बताया कि टिकैत के पास एक अज्ञात व्यक्ति ने फोन किया था उसने अपने आप को बिहार का रहने वाला बताया और कहा कि आप लोग धरने पर बैठे हैं तो आपको कितने हथियार भेजे जाएं। इस फोन के जवाब में राकेश टिकैत ने कहा कि यहां किसान धरने पर बैठे हैं इसलिए हथियारों की कोई आवश्यकता नहीं है तो फिर आप हथियार बेचने की बात किस लिए कर रहे हैं। इस बात पर फोन करने वाले व्यक्ति ने कहा कि हम तुम्हें जिंदा नहीं छोड़ेंगे और तुम्हारे लिए हथियार लेकर आ रहे हैं जिसके लिए हमने तमाम मंदिरों से उन्होंने चंदा एकत्रित किया है। राकेश टिकैत ने कहा कि इसकी तहरीर थाना कौशांबी में दे दी गई है।


तहरीर के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। इस मामले में क्षेत्राधिकारी अंशु जैन ने बताया कि भारतीय किसान यूनियन के सहायक राष्ट्रीय प्रवक्ता अर्जुन बालियान ने थाना कौशांबी में एक तहरीर दी है जिसमें लिखा गया है कि उनके साथी भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत को एक अज्ञात फोन से जान से मारने की धमकी मिली है। इसलिए उनकी प्राथमिकी दर्ज करते हुए कानूनी कार्रवाई की जाए । क्षेत्राधिकारी ने बताया कि तहरीर के आधार पर मामला दर्ज करते हुए इस प्रकरण में सर्विलांस की टीम गठित कर तत्काल आवश्यक वैधानिक कार्यवाही के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित कर दिया गया है।



नोटिस (खोया-पाया) 


Comments
Popular posts
प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की छत्रछाया में अवैध फैक्ट्रियों के गढ़ गगन विहार कॉलोनी में हरेराम नामक व्यक्ति द्वारा पीतल ढलाई की अवैध फैक्ट्री का संचालन धड़ल्ले से।
Image
जर्जर बिजली का खंभा दे रहा हादसे को न्यौता, यदि हुआ कोई हादसा तो होगा भारी जान माल का नुकसान।
Image
दादर (अलवर) की बच्ची किरण कौर की पेंटिंग जापान की सबसे उत्कृष्ट पत्रिका "हिंदी की गूंज" का कवर पृष्ठ बनी।
Image
साहित्य के हिमालय से प्रवाहित दुग्ध धवल नदी-सी हैं, डॉ प्रभा पंत।
Image
मशहूर कवि डॉ विजय पंडित जी द्वारा रचित रचना "सुरक्षित होली प्रदूषणमुक्त होली"
Image