साहिबाबाद पुलिस ने तीन वाहन चोरो को किया गिरफ्तार जिनके कब्जे से मोटरसाइकिल और स्कूटी बरामद


गाजियाबाद:-साहिबाबाद पुलिस को एक बड़ी कामयाबी हाथ लगी है जिसमें पुलिस ने तीन वाहन चोरों को गिरफ्तार किया है। वाहन चोरों के कब्जे से बाइक ,स्कूटी, और नाजायज दो चाकू बरामद किए गए हैं। आपको बताते चलें कि डीएलएफ चौकी क्षेत्र में साहिबाबाद थाना प्रभारी निरीक्षक विष्णु कौशिक , सब इंस्पेक्टर अभिनव कुमार , कांस्टेबल सुनील कुमार, कॉन्स्टेबल कर्मवीर सिंह, कॉन्स्टेबल इंद्रजीत द्वारा सीमापुरी की तरफ जाने वाले रास्ते पर चेकिंग कर रहे थे चेकिंग के दौरान तीन अभियुक्त आते दिखाई दिए तो पुलिस ने उन्हें रुकने का इशारा किया तो वह भागने लगे जिनका पीछा कर पुलिस ने उन्हें मौके से ही गिरफ्तार कर लिया। जब पुलिस द्वारा उनसे सख्ती से पूछताछ की गई तो उन्होंने बताया कि उन्होंने बाइक चोरी की है जिसके बाद पुलिस उन्हें थाने ले आई और उनकी निशानदेही पर तीन बाइक, दो स्कूटी व दो चाकू बरामद किए गए। एस एच ओ विष्णु कौशिक ने बताया कि इनका नाम आरिफ, फेजान, साहिल है और यह बहुत ही शातिर किस्म के अपराधी हैं इनका अपराध करने का तरीका एकांत में खड़े वाहनों का लॉक तोड़कर वहां से ले जाने के बाद अपने स्वार्थ के हिसाब से अलग-अलग दामों में बेच दिया करते थे। वहीं पुलिस ने बताया कि इनके ऊपर कई अलग-अलग थानों में मुकदमा पंजीकृत हैं और इनके बाकी गिरोह के बाकी अन्य साथियों का पता लगाया जा रहा है।


Comments
Popular posts
एडवोकेट सोनिया बोहत को बाला जी मंदिर कमेटी ने किया सम्मानित
Image
भक्त कवि श्रद्धेय रमेश उपाध्याय बाँसुरी की स्मृति में शानदार कवि सम्मेलन का किया गया आयोजन।
Image
प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की छत्रछाया में अवैध फैक्ट्रियों के गढ़ गगन विहार कॉलोनी में हरेराम नामक व्यक्ति द्वारा पीतल ढलाई की अवैध फैक्ट्री का संचालन धड़ल्ले से।
Image
सरकारी राशन की दुकान मालिक मैसर्स अब्दुल कलाम व अरविंद कुमार उड़ा रहे राज्य सरकार के आदेशों की धज्जियां
Image
जर्जर बिजली का खंभा दे रहा हादसे को न्यौता, यदि हुआ कोई हादसा तो होगा भारी जान माल का नुकसान।
Image