भौपुरा कृष्णा विहार कुटी में लगी भयंकर आग, सैकड़ों झुग्गियाँ जलकर हुई खाक


गाजियाबाद के साहिबाबाद स्थित भौपुरा कृष्णा विहार कुटी, टंकी के सामने बनी सैकड़ों झुग्गियों में अचानक भीषण आग लग गई। आग लगने का कारण अभी पता नहीं चल पाया है। वही मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की दर्जनों गाड़ियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। झुग्गियों में रखें सिलेंडर आग की चपेट मे आने से एक के बाद एक फटने लगे और सिलेंडर फटने की आवाज दूर-दूर तक सुनाई देने लगी वही झुग्गियों मे खड़ी कई रिक्शा भी जलकर खाक हो गए । प्राप्‍त जानकारी के अनुसार कोई जनहानि नहीं हुई है। मौके पर पहुंचे एसपी सिटी, एसडीएम, सहायक पुलिस अधीक्षक केशव कुमार, टीला मोड़ प्रभारी निरीक्षक रण सिंह, चौकी तुलसी निकेतन प्रभारी शिवमंगल सिंह के साथ-साथ फायर ब्रिगेड व पुलिस फोर्स आग बुझाने में जुट गई। वैसे आसपास में बनी झुग्गियों में कई बार भयंकर आग लग चुकी है बावजूद इसके आज तक प्रशासन द्वारा इन झुग्गियों को खाली कराने में काफ़ी ढिलाई बरती गई क्योंकि गाज़ियाबाद प्रशासन इस ओर शुरू से ही केवल काग़ज़ी कार्यवाही करके अपना पल्ला झाड़ लेता है और जब इस प्रकार का कोई हादसा होता है तो उसमे सिर्फ आम जनता को ही इसका शिकार होना पड़ता है क्योंकि इन झुग्गियों के आसपास सैकड़ों मकान बने हुए है जिनमे रह रहे लोगों के साथ कभी भी कोई बड़ी घटना घट सकती है परंतु अधिकारी जमीन मालिक व झुग्गियों के खिलाफ कोई बड़ी कार्यवाही करने के लिए तैयार नहीं है जिससे साफ जाहिर होता है कि कहीं ना कहीं अधिकारियों का भी सहयोग इन लोगों के साथ है।मंगलवार रात करीब 10:00 बजे के आसपास लगी आग को अगले दिन बुधवार सुबह 5:30 बजे के आसपास फायर ब्रिगेड की कड़ी मशक्कत के बाद बुझाने में कामयाबी हासिल हुई । अब देखने वाली बात यह होगी की प्रशासन इस प्रकरण में जिम्मेदार व्यक्तियों के खिलाफ क्या कार्यवाही करता है या ऐसे ही यह लोग आम जनता की जिंदगियों से खिलवाड़ करते रहेंगे ।


Comments
Popular posts
साहित्य के हिमालय से प्रवाहित दुग्ध धवल नदी-सी हैं, डॉ प्रभा पंत।
Image
दादर (अलवर) की बच्ची किरण कौर की पेंटिंग जापान की सबसे उत्कृष्ट पत्रिका "हिंदी की गूंज" का कवर पृष्ठ बनी।
Image
प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की छत्रछाया में अवैध फैक्ट्रियों के गढ़ गगन विहार कॉलोनी में हरेराम नामक व्यक्ति द्वारा पीतल ढलाई की अवैध फैक्ट्री का संचालन धड़ल्ले से।
Image
जर्जर बिजली का खंभा दे रहा हादसे को न्यौता, यदि हुआ कोई हादसा तो होगा भारी जान माल का नुकसान।
Image
मशहूर कवि डॉ विजय पंडित जी द्वारा रचित रचना "सुरक्षित होली प्रदूषणमुक्त होली"
Image