थाना टीला मोड़ क्षेत्र हर्ष विहार सेकंड मे गोकशी का मामला आया सामने, जनता में आक्रोश


गाजियाबाद:-थाना टीला मोड़ के अंतर्गत आने वाली चौकी तुलसी निकेतन क्षेत्र हर्ष विहार सेकंड मेन अट्ठारह फुटा रोड बड़ी लाइफ के जैन प्रॉपर्टी डीलर के पास स्थित एक भैंसों की डेयरी में गोकशी का मामला सामने आया है। लोगों से मिली जानकारी के अनुसार यह डेयरी जग्गा नामक व्यक्ति जो हर्ष विहार सेकंड का ही निवासी है कि बताई जा रही है और इस डेयरी को जग्गा ने किराए पर मोहम्मद साजिद व किसी अन्य व्यक्ति को दे रखी है। लोगों ने बताया की आज रात अचानक गोकशी के बारे में आसपास के लोगों पता चला तो उन्होंने चारों तरफ से डेयरी को घेर लिया और दरवाजे खुलवा कर डेयरी के अंदर घुस गए, अंदर जाकर देखा तो वहां पर 3 गायों के शव पड़े मिले और वहां पर मौजूद पांच लोग गोकशी कर रहे थे। वहां मौजूद लोगों ने इसकी सूचना तुरंत पुलिस को दी तो पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया आनन-फानन में मौके पर भारी पुलिस बल के साथ थाना टीला मोड़ प्रभारी निरीक्षक रण सिंह व अन्य थानों की पुलिस भी पहुंची और लोगों को समझाने का प्रयास किया। कटे हुए मांस व बॉडी, चाकू, सरिया, वहकई अन्य सामान को अपने कब्जे में ले लिया है । वही डेयरी से एक व्यक्ति का पर्स भी मिला है जिसमें उसका आधार कार्ड, फोटो, व अन्य कागजात पर्स के अंदर रखे मिले।लोगों ने यह भी बताया कि जो 5 लोग यहां पर गोकशी कर रहे थे उन पांचों को पुलिस ने थाने भेज दिया है परंतु जनता के आक्रोश को देखते हुए पुलिस गौ माता के शव को मौके से ले जाने में सफल नहीं हो पाई उनकी मांग थी कि पहले यहां पर मीडिया, डीएम और एसडीएम को बुलाओ तब हम यहां से इस गाड़ी को ले जाने देंगे। सूचना पाते ही मौके पर पहुंचे एएसपी केशव कुमार ने पब्लिक को समझाने का प्रयास किया परंतु पब्लिक अपनी बात पर अड़ी रही और कहने लगी कि पहले मीडिया और डीएम साहब को मौके पर बुलाओ और मकान मालिक जग्गा के साथ-साथ गोकशी करने वाले सभी लोगों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्यवाही करों तभी हम लोग इन शवों को यहां से ले जाने देंगे।



लोगों की बात सुनने के बाद मौके पर पहुंचे एडीएम सिटी व एसडीएम ने दोषियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्यवाही करने की बात कही है।वहीं क्षेत्रीय पार्षद चतर सिंह का कहना है की योगीराज में हम गोकशी के मामलों को जरा सा भी बर्दाश्त नहीं करेंगे और अधिकारियों से सख्त से सख्त कार्यवाही करने के लिए कहेंगे ताकि भविष्य में इस प्रकार की घटना दोबारा ना हो ।मौके पर पहुंचे बसपा के पूर्व पार्षद बाबू सिंह आर्य ने भी दुख व्यक्त करते हुए कहा कि योगीराज में यह क्या हो रहा है इन लोगों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्यवाही होनी चाहिए जो आगे भविष्य में यह लोग इस तरह का कदम ना उठा पाए।सूचना मिलते ही वार्ड नंबर 20 के पार्षद विनोद कसाना भी मौके पर पहुंचे और दोषियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्यवाही कराने की बात कही, उनका कहना है कि हम अपनी सरकार की छवि को खराब नहीं होने देंगे और ऐसे लोगों को जो इस मामले में शामिल है उनको सलाखों के पीछे भिजवा कर ही मानेंगे वहीं भाजपा के युवा नेता उदयवीर उर्फ (भोला) ने भी दोषियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई करने की बात कही है।मौके पर इकट्ठा हुए हजारों लोगों को पुलिस व क्षेत्र के सम्मानित लोगों ने समझाने का प्रयास किया परंतु लोग अपनी बात पर अड़े है उनका कहना है कि इस सारे मामले के पीछे मकान मालिक का हाथ है और उसी की देखरेख में ऐसे कामों को अंजाम दिया जा रहा है।


मौके से पकड़े गए पांचों अभियुक्तों में एक के द्वारा भागने का प्रयास किया गया, पुलिस ने उसे चेतावनी देते हुए रुकने के लिए कहा परंतु वह नहीं माना तो मजबूरन पुलिस को फायरिंग करनी पड़ी जिसने अभियुक्त के पैर में गोली लगी। 


Comments
Popular posts
साहित्य के हिमालय से प्रवाहित दुग्ध धवल नदी-सी हैं, डॉ प्रभा पंत।
Image
दादर (अलवर) की बच्ची किरण कौर की पेंटिंग जापान की सबसे उत्कृष्ट पत्रिका "हिंदी की गूंज" का कवर पृष्ठ बनी।
Image
प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की छत्रछाया में अवैध फैक्ट्रियों के गढ़ गगन विहार कॉलोनी में हरेराम नामक व्यक्ति द्वारा पीतल ढलाई की अवैध फैक्ट्री का संचालन धड़ल्ले से।
Image
जर्जर बिजली का खंभा दे रहा हादसे को न्यौता, यदि हुआ कोई हादसा तो होगा भारी जान माल का नुकसान।
Image
मशहूर कवि डॉ विजय पंडित जी द्वारा रचित रचना "सुरक्षित होली प्रदूषणमुक्त होली"
Image