गाजियाबाद पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़, एक बदमाश को लगी गोली, 5 गिरफ्तार


गाजियाबाद:-थाना सिहानी गेट क्षेत्र में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई, मुठभेड़ मे एक बदमाश को लगी गोली है और 5 बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया गया है।


 


अभी कुछ समय पहले ही नीति खंड में सर्राफा व्यापारी से लाखों की लूट को अंजाम देकर बदमाश मौके से फरार हो गए थे वही दूसरी ओर उनके द्वारा राजनगर एक्सटेंशन में भी लूट का प्रयास किया गया था तभी से पुलिस इन बदमाशों को पकड़ने में लगी हुई थी और आज जाकर पुलिस ने बदमाशों को पकड़ने में कामयाबी हासिल की है। 


 


आपको बताते चलें की थाना सिहानी गेट के नंदी पार्क के पास पुलिस और बदमाशों में मुठभेड़ हो गई और मुठभेड़ के बाद पुलिस ने बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया वही पुलिस ने बताया कि थाना इंदिरापुरम क्षेत्र में गत माह दुर्गा ज्वैलर्स मे लूट हुई थी वहीं थाना सिहानी गेट क्षेत्र के अंतर्गत राजनगर एक्सटेंशन में सन्त ज्वैलर्स के यहां पर भी लूट का प्रयास किया गया था। पुलिस तभी से इन बदमाशों की तलाश में जुटी हुई थी और आज जाकर मुठभेड़ के बाद पुलिस इन बदमाशों को गिरफ्तार करने मे कामयाब हुई है। 


 


पकड़े गए अभियुक्त कासिम पुत्र अल्ला रखा निवासी कुलारसी बुढाना मुजफ्फरनगर हाल किरायेदार बागपत, शमीम पुत्र शब्बीर निवासी लेखण्ड गोल कुआं थानां ओखला इंडस्ट्रियल एरिया दिल्ली ,विशाल वर्मा पुत्र बिजेंद्र वर्मा निवासी नई बस्ती बुढाना झनकार ज्वैलर्स बुढाना मुजफ्फरनगर मय लूट के माल व शस्त्र के साथ गिरफ्तार किये गए हैं। जिनसे पूछताछ के दौरान दो अन्य अभियुक्तों जिनका नाम असगर पुत्र उमरदीन निवासी बुढाना मुजफ्फरनगर ,अब्दुल रहमान पुत्र इदरीश निवासी बुढाना मुजफ्फरनगर का घटना में शामिल होना बता रहे है जिनकी आज इंदिरापुरम आने की बात तय हुई थी। गिरफ्तार अभियुक्तगणों से पूछताछ के आधार पर आने वाले बदमाशों की गिरफ्तारी हेतु अलग अलग टीमें  चैकिंग करने के लिए लगाई गई थी और आज दोपहर वसुंधरा पुल के पास उक्त दोनों बदमाश चैकिंग के दौरान आते दिखाई दिए जिन्हें प्रभारी निरीक्षक इन्दिरापुरम की टीम के द्वारा रोका गया तो बदमाश बिना रुके भागने लगे जिनका पीछा किया गया तो आगे एनएचओ सिहानीगेट द्वारा भी बदमाशों को रोका गया तब भी दोनों बिना रुके तेज गति से भागते रहे। पुलिस को पीछा करते देखकर गौशाला के पहले सड़क के बायीं तरफ जहां रेलिंग कटी हुई है वहाँ से बदमाशों ने अपनी बाइक जंगल मे मोड़ दी तभी अचानक उनकी बाइक फिसल गई जिससे दोनों बदमाश गिर गए और पुलिस  पर फायरिंग करने लगे, पुलिस ने भी आत्मरक्षा में फायरिंग की तो बदमाश असगर घायल हो गया साथ मे दूसरा बदमाश अब्दुल रहमान सहित दोनो बदमाशो को पकड़ लिया गया है पूछताछ के दौरान दोनो बदमाशों ने लूट में शामिल होना स्वीकार किया है। इनके पास जो समान बरामद हुआ है वह इसे लूटा हुआ बता रहे है। घायल बदमाशो को इलाज के लिए अस्पताल भिजवाया गया है वही गिरप्तार बदमाशों द्वारा किन-किन लूट की घटनाओं को अंजाम दिया गया है, इनका आपराधिक इतिहास व अन्य पूछताछ का विवरण एकत्र किया जा रहा है। 


 


गिरफ्तार बदमाश कासिम पुत्र अल्ला रखा ,शमीम पुत्र शब्बीर ,विशाल वर्मा पुत्र बिजेंद्र वर्मा ,असगर पुत्र उमरदीन, अब्दुल रहमान पुत्र इदरीश के पास से पुलिस ने 2 पिस्टल 32 बोर, 2 तमंचा 315 बोर ,1 स्कूटी ,1 स्प्लेंडर और लुटा गया आभूषण बरामद किया है और आगे की पूछताछ की जा रही है।


Comments
Popular posts
प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की छत्रछाया में अवैध फैक्ट्रियों के गढ़ गगन विहार कॉलोनी में हरेराम नामक व्यक्ति द्वारा पीतल ढलाई की अवैध फैक्ट्री का संचालन धड़ल्ले से।
Image
जर्जर बिजली का खंभा दे रहा हादसे को न्यौता, यदि हुआ कोई हादसा तो होगा भारी जान माल का नुकसान।
Image
दादर (अलवर) की बच्ची किरण कौर की पेंटिंग जापान की सबसे उत्कृष्ट पत्रिका "हिंदी की गूंज" का कवर पृष्ठ बनी।
Image
साहित्य के हिमालय से प्रवाहित दुग्ध धवल नदी-सी हैं, डॉ प्रभा पंत।
Image
मशहूर कवि डॉ विजय पंडित जी द्वारा रचित रचना "सुरक्षित होली प्रदूषणमुक्त होली"
Image