एसएसपी कलानिधि नैथानी पुलिस वेलफेयर की खुद कर रहे हैं जन सुनवाई


गाजियाबाद प्रत्येक कार्यदिवस में पुलिस कार्यालय पर आम जनमानस की समस्याओं की जनसुनवाई की जाती है लेकिन कार्य में व्यस्तता के कारण पुलिसकर्मी अपनी समस्या उच्चाधिकारियों तक नहीं पहुंचा पाते हैं जिसकी वजह से पुलिसकर्मी ड्यूटी करने में भी रुचि नहीं लेते और तनाव में रहने लगते हैं इस कारण कार्य करने की गुणवत्ता में भी कमी आती है इन सब बातों को ध्यान में रखते हुए पुलिसकर्मियों के वेलफेयर व उनकी समस्याओं को ध्यान में रखते हुए गाजियाबाद के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कलानिधि नैथानी के द्वारा आज दिनांक 18/10/2020 रविवार को प्रातः 12:00 बजे से पुलिस कार्यालय में पुलिस कर्मियों की सुनवाई/सम्मेलन का आयोजन किया जिसमें जनपद के सभी उच्चाधिकारी भी मौजूद थे। इस सम्मेलन में एसएसपी द्वारा जनपद के समस्त कर्मचारियों के विभाग व अन्य व्यक्तिगत समस्याओं संबंधित शिकायतों को सुना गया। पूर्व में भी एसएसपी द्वारा पुलिस कर्मियों की सुनवाई/सम्मेलन का आयोजन किया जा चुका है जिसमें प्राप्त अधिकांश शिकायतों/ समस्याओं का निस्तारण किया गया था गौरतलब है कि एसएसपी द्वारा पुलिस कर्मियों को उनके जन्मदिन, शादी की सालगिरह, उनके बच्चों के जन्मदिन, किसी नजदीकी रिश्तेदार की शादी व अन्य समारोह में सम्मिलित होने हेतु छुट्टी दिए जाने के भी आदेश सभी उच्चाधिकारी /थाना प्रभारी/ शाखा प्रभारी को दिए गए थे। और सुनवाई के दौरान प्राप्त सभी शिकायतों को एक रजिस्टर में दर्ज किया जा रहा है और इससे संबंधित अधिकारी या शाखा प्रभारी द्वारा उस समस्या का निराकरण करने के आदेश दिए गए है। इससे न केवल कर्मचारियों की समस्याओं का निराकरण होगा बल्कि उनके मनोबल में भी वृद्धि होगी तथा वह पूर्ण मनोयोग से अपने कर्तव्य का निर्वहन करेंगे।


Comments
Popular posts
एडवोकेट सोनिया बोहत को बाला जी मंदिर कमेटी ने किया सम्मानित
Image
भक्त कवि श्रद्धेय रमेश उपाध्याय बाँसुरी की स्मृति में शानदार कवि सम्मेलन का किया गया आयोजन।
Image
प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की छत्रछाया में अवैध फैक्ट्रियों के गढ़ गगन विहार कॉलोनी में हरेराम नामक व्यक्ति द्वारा पीतल ढलाई की अवैध फैक्ट्री का संचालन धड़ल्ले से।
Image
सरकारी राशन की दुकान मालिक मैसर्स अब्दुल कलाम व अरविंद कुमार उड़ा रहे राज्य सरकार के आदेशों की धज्जियां
Image
जर्जर बिजली का खंभा दे रहा हादसे को न्यौता, यदि हुआ कोई हादसा तो होगा भारी जान माल का नुकसान।
Image