डाटला एक्सप्रेस संवाददाता
गाजियाबाद:-साहिबाबाद थाना लिंक रोड पुलिस को एक बड़ी कामयाबी हाथ लगी है जिसमें थाना लिंक रोड पुलिस द्वारा दो ऐसे शातिर चोरों को गिरफ्तार किया गया है जो बंद घरों को अपना निशाना बनाया करते थे वही एसपी सिटी अभिषेक वर्मा ने बताया कि यह लोग जगह-जगह घूम कर मकानों की रेकी किया करते थे और उसके बाद घटना को अंजाम दिया करते थे। वही थाना लिंक रोड पुलिस ने इन शातिर चोरों को रेलवे लाइन के पास से गिरफ्तार किया है और इनके पास से पुलिस ने करीब तीन लाख रुपए के सोने के जेवर बरामद किए हैं पुलिस ने जब इन लोगों से सख्ती से पूछताछ की तो उन्होंने बताया की अभी बीते 9-8-2020 तारीख को साहिबाबाद गांव में एक बंद मकान को इन्होंने अपना निशाना बनाया था और घर में रखा सामान चुरा कर फरार हो गए थे उसके बाद परिवार वालों ने थाना लिंक रोड में मुकद्दमा भी पंजीकृत कराया था उसके बाद से ही पुलिस इन चोरों की तलाश में जुटी हुई थी और बड़ी मशक्कत के बाद लिंक रोड पुलिस ने इन दोनों शातिर चोरों विशाल पुत्र दयानंद निवासी बाल्मीकि मोहल्ला साहिबाबाद ,आकाश भाटी पुत्र विनोद भाटी निवासी शिव मंदिर के पास ग्राम साहिबाबाद को गिरफ्तार किया है पुलिस ने इनका और भी आपराधिक इतिहास खंगाला तो पता चला कि इनके ऊपर तकरीबन आधा दर्जन मुक़दमे अलग-अलग थान क्षेत्रों में पंजीकृत हैं और यह बहुत ही शातिर किस्म के चोर है।
रोशन कुमार राय
सह-सम्पादक (8800201131)