शालीमार गार्डन चौकी क्षेत्र में चोरों का बोलबाला 


गाजियाबाद के साहिबाबाद थाना अंतर्गत आने वाली चौकी शालीमार गार्डन क्षेत्र में चोरी व लूट की घटना रुकने का नाम नहीं ले रही हैं। आए दिन किसी ना किसी घटना को अपराधियों द्वारा अंजाम देने की ख़बरें आती रहती हैं जिसमें अपराधी बेखौफ हो वारदात को अंजाम दे बड़ी ही आसानी के साथ मौके से फरार हो जाते हैं। 


 


इसी संबंध में प्राप्त सूचना के अनुसार एक ताज़ा मामला सामने आया है जिसमें शालीमार गार्डन एक्सटेंशन 2 सेंट मैरी स्कूल के सामने बने अपार्टमेंट नंबर A -117 मे निखिल पाठक नामक व्यक्ति रहता है जिसकी स्कूटी होंडा एक्टीवा DL-5S-BR-7209 को फ्लैट की पार्किंग से बदमाश चोरी करके फरार हो। वही पीड़ित ने बताया कि मैं कल रात को अपनी स्कूटी फ्लैट की पार्किंग में खड़ी कर ऊपर अपने घर पर आ गया जब मैंने सुबह देखा तो मेरी गाड़ी नीचे मौजूद नहीं थी जिसकी सूचना तत्काल मैंने पुलिस को दी तो तकरीबन 20 से 25 मिनट बाद पुलिस मौके पर पहुंची और लीपापोती करके चली गई। वहीं आसपास के लोगों ने बताया कि अभी कुछ दिन पहले ही यहां पर खड़ी गाड़ियों में से तकरीबन 12 से 13 गाड़ियों की बैटरी बदमाश चोरी कर फरार हो गए थे जिसकी सूचना हमने पुलिस को दी थी परंतु पुलिस आज तक उन बदमाशों का पता नहीं लगा पाई है। अब देखना यह है कि कब तक पुलिस इन बदमाशों को अपनी गिरफ्त में ले पाती है या यह बदमाश ऐसे ही धड़ल्ले से वारदातों को अंजाम दे क्षेत्र के भीतर अपना भय व्याप्त रखेंगे।


Comments
Popular posts
प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की छत्रछाया में अवैध फैक्ट्रियों के गढ़ गगन विहार कॉलोनी में हरेराम नामक व्यक्ति द्वारा पीतल ढलाई की अवैध फैक्ट्री का संचालन धड़ल्ले से।
Image
जर्जर बिजली का खंभा दे रहा हादसे को न्यौता, यदि हुआ कोई हादसा तो होगा भारी जान माल का नुकसान।
Image
दादर (अलवर) की बच्ची किरण कौर की पेंटिंग जापान की सबसे उत्कृष्ट पत्रिका "हिंदी की गूंज" का कवर पृष्ठ बनी।
Image
साहित्य के हिमालय से प्रवाहित दुग्ध धवल नदी-सी हैं, डॉ प्रभा पंत।
Image
मशहूर कवि डॉ विजय पंडित जी द्वारा रचित रचना "सुरक्षित होली प्रदूषणमुक्त होली"
Image