मानसरोवर पार्क वार्ड नंबर 42 में ठेकेदार कर रहा है अपनी मनमानी


गाजियाबाद के लाल कुआं क्षेत्र अंतर्गत मानसरोवर पार्क वार्ड नंबर 42 में ठेकेदार अपनी मनमानी का शिकार आम जनता को बना रहा है जिससे आम लोग बहुत ज्यादा त्रस्त हो चुके हैं लोग दर-दर भटक रहे हैं परंतु कोई भी उनकी एक सुनने को तैयार नहीं है। 


 


आपको बता दें की मानसरोवर पार्क वार्ड नंबर 42 मे मेयर कोटे से नाली व रास्तों के निर्माण कार्य का ठेका ठेकेदार नवीन गर्ग को दिया गया है जिसमें ठेकेदार नवीन गर्ग अपनी मनमानी कर रहा है। कभी तो वह स्थानीय निवासियों से कहता है कि मिट्टी डलवाओ तो कभी नालियों का निर्माण अपने आप करवाने के लिए कहता है। वहीं स्थानीय निवासी बंटू ठाकुर का कहना है की किसी कार्य को हमारे मकान के पास तक शुरू कराएं बिना ही ठेकेदार ने सीढ़ियां व नालिया तुडवा डाली जिससे मकान मालिक बंटू ठाकुर के मकान की नींव में पानी जाने लगा है जो कभी भी किसी बड़े हादसे को अंजाम दे सकता है। यह ठेकेदार की बहुत बड़ी लापरवाही है क्योंकि कई दिनों से लगातार बारिश हो रही है जिससे रास्तों व खाली पड़े प्लाटों में पानी भर गया है जिसकी वज़ह से मानसरोवर पार्क निवासियों को काफी मुसीबत का सामना करना पड़ रहा है। स्थानीय लोगों का यह भी कहना है की इस सड़क का निर्माण वर्मा ज्वेलर्स से बंटू ठाकुर के मकान तक किया जाना था परंतु ठेकेदार सड़क को बनाने में रोज नई-नई आपत्तियां बता कर रोक देता है वहीं आसपास के लोगों का यह भी कहना है की ठेकेदार मजदूरों से 1 दिन काम करवाता है और 4 दिन काम को बंद कर देता है पहले तो जैसे-तैसे साइड होकर वहां से लोग गुजर जाते थे परंतु लगातार हो रही बारिश से साइडों में भी पानी भरा हुआ है पानी भरने के कारण बड़े-बड़े गड्ढे हो गए हैं जिसने लोगों का जीना दुश्वार कर रखा है । 


 


वैसे उक्त प्रकरण की शिकायत अब मुख्यमंत्री शासन व प्रशासन स्तर पर की और साथ-साथ नगर आयुक्त से भी की जा रही है ताकि ऐसे अकर्मणय व्यक्ति के खिलाफ सख्त से सख्त कानूनी कार्यवाही करवाई जा सके।


Comments
Popular posts
साहित्य के हिमालय से प्रवाहित दुग्ध धवल नदी-सी हैं, डॉ प्रभा पंत।
Image
दादर (अलवर) की बच्ची किरण कौर की पेंटिंग जापान की सबसे उत्कृष्ट पत्रिका "हिंदी की गूंज" का कवर पृष्ठ बनी।
Image
प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की छत्रछाया में अवैध फैक्ट्रियों के गढ़ गगन विहार कॉलोनी में हरेराम नामक व्यक्ति द्वारा पीतल ढलाई की अवैध फैक्ट्री का संचालन धड़ल्ले से।
Image
जर्जर बिजली का खंभा दे रहा हादसे को न्यौता, यदि हुआ कोई हादसा तो होगा भारी जान माल का नुकसान।
Image
मशहूर कवि डॉ विजय पंडित जी द्वारा रचित रचना "सुरक्षित होली प्रदूषणमुक्त होली"
Image