गगन विहार वार्ड संख्या 20 डी ब्लॉक में ठेकेदार सोनू द्वारा गली निर्माण में किया जा रहा है घटिया निर्माण सामग्रियों का इस्तेमाल

 डांटना एक्सप्रेस संवाददाता


 


साहिबाबाद:-जहां एक तरफ उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भ्रष्टाचार और भ्रष्टाचारियों के खिलाफ कई बार सख्त से सख्त कार्यवाही करने के निर्देश दे चुके हैं और किसी भी कीमत पर ऐसे लोगों को ना बख्शने की बात वह रोजाना करते रहते हैं जिससे भ्रष्टाचार के गढ़ बन चुके उत्तर प्रदेश की छवि को सुधारा जा सके। लेकिन उनके इस सपने को उन्हीं के अधिकारियों द्वारा निरंतर पलीता लगाया जा रहा है चाहे विभाग कोई भी हो छोटा या बड़ा हर तरफ भ्रष्टाचार का बोलबाला है। ऐसा ही एक मामला प्रकाश में आया है जिसमें कई वर्षों से नगर निगम गाजियाबाद के मोहन नगर जोन में डेरा जमाए बैठे जेई संजय गंगवार की मिलीभगत से वार्ड संख्या 20 गगन विहार डी ब्लॉक स्वाभिमान पब्लिक स्कूल के बराबर वाली चार गलियों का निर्माण जिसकी लागत 22 लाख 72 हजार 273 रू है का ठेका ठेकेदार सोनू को दिया गया है जिसमें संजय गंगवार की मिलीभगत से ठेकेदार सोनू घटिया सामग्री लगाकर गलियों और नालियों का निर्माण कर रहा है। कई जगह तो पुरानी नालियों को रिपेयर करके काम चलाऊ छोड़ दिया गया है जिसे आप फोटो में साफ-साफ देख सकते हैं। तस्वीरों को देख कर साफ पता चलता है कि ठेकेदार सोनू द्वारा कितने अच्छे तरीके से वार्ड नंबर 20 गलियों और नालियों का निर्माण कार्य किया जा रहा है। वैसे इसकी शिकायत उच्च अधिकारियों से की जा रही है जिसमें देखने वाली बात यह होगी कि क्या ऐसे भ्रष्ट लोगों के खिलाफ नगर निगम गाज़ियाबाद कोई कार्रवाई करती है या ऐसे ही यह लोग आम जनता के हित का पैसा जो सरकार के द्वार निर्माण कार्यों के लिए दिया जाता है उसको यह लोग ऐसे ही पचाते रहेंगे और सरकार की छवि को इसी प्रकार धूमिल करते रहेंगे क्यूंकि इन ठेकेदारों को तो कोई नहीं जानता यह तो बस अपना काम करके चलते बनते है लेकिन बाद में इसका गलत असर राज्य सरकार की छवि पर पड़ता है।





Comments
Popular posts
प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की छत्रछाया में अवैध फैक्ट्रियों के गढ़ गगन विहार कॉलोनी में हरेराम नामक व्यक्ति द्वारा पीतल ढलाई की अवैध फैक्ट्री का संचालन धड़ल्ले से।
Image
जर्जर बिजली का खंभा दे रहा हादसे को न्यौता, यदि हुआ कोई हादसा तो होगा भारी जान माल का नुकसान।
Image
दादर (अलवर) की बच्ची किरण कौर की पेंटिंग जापान की सबसे उत्कृष्ट पत्रिका "हिंदी की गूंज" का कवर पृष्ठ बनी।
Image
साहित्य के हिमालय से प्रवाहित दुग्ध धवल नदी-सी हैं, डॉ प्रभा पंत।
Image
मशहूर कवि डॉ विजय पंडित जी द्वारा रचित रचना "सुरक्षित होली प्रदूषणमुक्त होली"
Image