दिल्ली पुलिस के हेड कांस्टेबल ने कोरोना से हारी जंग

 



स्वर्गीय हेड कांस्टेबल अजय कुमार 


डाटला एक्सप्रेस संवाददाता 


 


दिल्ली:जहां एक तरफ पूरी दुनिया कोरोना महामारी की चपेट में है वही दूसरी ओर दुनिया भर के डाक्टर्स व साइंटिस्ट किसी भी तरह इस बीमारी का इलाज ढूंढ़ने में लगे हुए है, साथ ही साथ पुलिस प्रशासन द्वारा बिना थके केंद्र व राज्य सरकारों द्वारा जारी सभी प्रकार के आदेशों जो इस महामारी को रोकने हेतु आज तक जारी किए गए है जनता से उनका सख्ती से करवाने मे जुटी हुई है, जिसका खामियाजा भी कहीं न कहीं उन्हें भुगतान पड़ रहा है, देश भर में पुलिस प्रशासन के तमाम अधिकारी कर्मचारी इस महामारी की चपेट मे आ चुके है जिनमे से कई स्वस्थ हुए कई आज भी इलाज करवा रहे है और कई इस बीमारी से हार मान कर दुनिया को अलविदा कह चुके है। इसी क्रम में प्राप्त सूचना के आधार पर थाना सीमा पूरी दिल्ली में पिछले पांच सालों से तैनात हेड कांस्टेबल अजय कुमार कई दिनों से इस महामारी की ग्रसित हो जिंदगी और मौत से जुझ रहे थे जिसके कारण इन्हें पिछले कई दिनों से बुखार था दिनांक 07/06/2020 को अचानक साँस में दिक्कत होने पर थाना सीमा पूरी के एसएचओ ने सूझ-बुझ दिखाते हुए उन्हें तुरंत जीटीबी अस्पताल में भर्ती करवाया था जहां आज इलाज के दौरान आज हेड कांस्टेबल अजय कुमार कोरोना से जंग हार गए और दुनिया को अलविदा कह दिया।


 


कोरोना महामारी से ज़ंग में ना जाने कितने ही योद्धा अपनी जान गंवा चुके है और आज भी कई योद्धा इस महामारी की चपेट में आ अपनी ज़िन्दगी से जंग लड़ रहे है। हमे ऐसे योद्धाओं का सम्मान करना चाहिए जो अपने परिवारो से दूर रहकर दिन रात मेहनत करके हमारी जान की रखवाली करते है ताकि हम अपने-अपने परिवारों के साथ अपने घरों में सुरक्षित रह सके।


 


 


Comments
Popular posts
दादर (अलवर) की बच्ची किरण कौर की पेंटिंग जापान की सबसे उत्कृष्ट पत्रिका "हिंदी की गूंज" का कवर पृष्ठ बनी।
Image
साहित्य के हिमालय से प्रवाहित दुग्ध धवल नदी-सी हैं, डॉ प्रभा पंत।
Image
जर्जर बिजली का खंभा दे रहा हादसे को न्यौता, यदि हुआ कोई हादसा तो होगा भारी जान माल का नुकसान।
Image
प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की छत्रछाया में अवैध फैक्ट्रियों के गढ़ गगन विहार कॉलोनी में हरेराम नामक व्यक्ति द्वारा पीतल ढलाई की अवैध फैक्ट्री का संचालन धड़ल्ले से।
Image
मशहूर कवि डॉ विजय पंडित जी द्वारा रचित रचना "सुरक्षित होली प्रदूषणमुक्त होली"
Image