टीला मोड़ थाना पुलिस ने लूट की घटना को अंजाम देने वाले दो अभियुक्तों को किया गिरफ्तार


डाटला एक्सप्रेस 


गाजियाबाद थाना टीला मोड़ पुलिस को एक बड़ी कामयाबी हाथ लगी है जिसमें कुछ दिन पहले फरुखनगर चौकी से कुछ ही दूरी पर लूट की घटना को अंजाम देकर फरार हुए दो अभियुक्तों को टीला मोड़ थाना पुलिस ने 3 दिन के अंदर ही गिरफ्तार कर लिया, आपको बताते चलें कि दिनांक 17-2-2020 की सुबह लगभग 10:00 बजे के आसपास फरुखनगर  निवासी बैंक के कलेक्शन एजेंट से दो बाइक सवार बदमाशों ने लगभग 70 हजार रुपए की लूट की थी जिससे पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया थी, सूझबूझ दिखाते हुए एस एच ओ टीला मोड़ रण सिंह ने एक टीम गठित की थी जो इन बदमाशों को जगह-जगह दबिश देकर गिरफ्तार करने के चक्कर में लगी हुई थी वही एसपी सिटी मनीष कुमार मिश्र ने बताया कि पुलिस को मुखबिर की सूचना मिली थी की लूट की घटना को अंजाम देने वाले अभियुक्त मनीष उर्फ पंडित पुत्र टेकराम कसाना निवासी महमूदपुर व सौरभ पुत्र धर्मपाल उर्फ पप्पू कसाना निवासी महमूदपुर थाना टीला मोड़ गाजियाबाद है और महमूदपुर बंबे के पास आने वाले हैं पुलिस ने सतर्कता दिखाते हुए जाल बिछाकर मुठभेड़ के बाद दिनांक 20-2-2020 की रात लगभग समय 2:10 पर गिरफ्तार कर लिया और इनके पास से पुलिस ने 17 तारीख को हुई लूट के पैसों में से लगभग 64900 रुपए , एक बैग व अन्य कागजात, तथा घटना में उपयोग की गई मोटरसाइकिल ,दो तमंचे ,तीन जिंदा कारतूस ,और दो खोखे व एक चोरी की मोटरसाइकिल बरामद की है वही एसएचओ रण सिंह ने बताया कि गिरफ्तार करने वाली टीम में सब इंस्पेक्टर अतुल कुमार चौहान, सब इंस्पेक्टर अनिरुद्ध कुमार,  कॉन्स्टेबल वरुण वीर सिंह , कॉन्स्टेबल विनीत चौधरी, कॉन्स्टेबल कुलदीप भाटी, कॉन्स्टेबल राहुल कुमार थे वहीं पुलिस का कहना है कि दिनांक 10-2-2020 को भी इन लोगों ने शालीमार सिटी के पास भी 20 हजार की लूट को अंजाम दिया था, अभियुक्तों ने बताया कि दिल्ली की क्राइम ब्रांच ने इन्हें एक चोरी की मोटरसाइकिल के मामले में भी पहले गिरफ्तार किया था


Comments
Popular posts
दादर (अलवर) की बच्ची किरण कौर की पेंटिंग जापान की सबसे उत्कृष्ट पत्रिका "हिंदी की गूंज" का कवर पृष्ठ बनी।
Image
ममता शर्मा "अंचल" को मिला बाबू जगजीवन राम लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड 2024
Image
सरकारी राशन की दुकान मालिक मैसर्स अब्दुल कलाम व अरविंद कुमार उड़ा रहे राज्य सरकार के आदेशों की धज्जियां
Image
जर्जर बिजली का खंभा दे रहा हादसे को न्यौता, यदि हुआ कोई हादसा तो होगा भारी जान माल का नुकसान।
Image
मुख्य अभियंता मुकेश मित्तल एक्शन मे, भ्रष्‍ट लाइन मैन उदय प्रकाश को हटाने एवं अवर अभियंता के खिलाफ विभागीय कार्यवाही के दिये आदेश
Image