36650 रुपए (छत्तीस हजार छह सौ पचास रूपए) व ताश की गड्डी बरामद
डाटला एक्सप्रेस
संवाददाता
गाजियाबाद:-टीला मोड़ पुलिस को एक बड़ी कामयाबी हाथ लगी है जिसमें पुलिस ने ताश के पत्तों से जुआ खेल रहे 6 लोगों को गिरफ्तार किया और इनके पास से हजारों रुपए व ताश के पत्ते भी बरामद किए आपको बता दें की थाना टीला मोड़ क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली पसोंडा चौकी क्षेत्र शालीमार सिटी के पीछे दरोगा अनिल कुमार, कांस्टेबल विपिन कुमार, कॉन्स्टेबल राजकुमार, कॉन्स्टेबल वरुण वीर, कॉन्स्टेबल अनिकेत कुमार, गश्त कर रहे थे इसी दौरान 6 लोग ताश के पत्तों से हार जीत लगाकर जुआ खेल रहे थे तो पुलिस ने मौके से फुरकान पुत्र उस्मान निवासी पसोंडा, तनवीर पुत्र जमशेद निवासी इदरीशपुर बड़ौत जिला बागपत, सोयेब पुत्र इरफान निवासी पसोंडा, इरफान पुत्र अली मोहम्मद निवासी अली नगर कॉलोनी पसोंडा, जूऐव पुत्र अब्दुल सलाम निवासी करण गेट चौकी के सामने पसोंडा, राशिद पुत्र इस्लामुद्दीन निवासी मोहल्ला कुरैशीयान पसोंडा थाना टीला मोड़ को गिरफ्तार किया है पुलिस ने इनके पास से 36 हजार 650 रूपए व ताश के पत्ते बरामद किए हैं