योगी सरकार का बड़ा फैसला- लखनऊ, नोएडा में पुलिस कमिश्नरी सिस्टम को मंजूरी

 


डाटला एक्सप्रेस संवाददाता


उत्तर प्रदेश: लखनऊ और नोएडा में पुलिस कमिश्नरी सिस्टम को मंजूरी दे दी गयी है. कैबिनेट की हुई बैठक में इस फैसले को मंजूरी दी गई है. सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि पिछले 50 सालों से बेहतर और स्मार्ट पुलिसिंग के लिए पुलिस आयुक्त प्रणाली की मांग की जा रही थी, हमारे कैबिनेट ने ये प्रस्ताव पास कर दिया है. सीएम योगी ने कहा कि एडीजे स्तर के अधिकारी पुलिस आयुक्त होंगे, जबकि 9 एसपी रैंक के अधिकारी तैनात होंगे. उन्होंने कहा कि एक महिला एसपी रैंक की अधिकारी महिला सुरक्षा के लिए इस सिस्टम में तैनात होगी। 


मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि एडीजी स्तर का पुलिस अधिकारी कमिश्नर होगा। नोएडा और लखनऊ के 14 अधिकार पुलिस आयुक्त के हवाले कर दिए गए हैं. डीएम के 15 अधिकार घटा दिए गए हैं। लखनऊ और नोएडा में डीएम के अधिकार घटे, लखनऊ में पुलिस कमिश्नर को 40 थाने मिलेंगे, लखनऊ रूरल में पुराना सिस्टम चलेगा, लखनऊ रूरल में पांच थाने हैं हर सीपी के अधीन एक महिला डीसीपी होगी। मेरठ और लखनऊ के आईजी और एडीजी का भी रोल घट जाएगा, नोएडा का कमिश्नर जहां आलोक सिंह को बनाया गया वहीं लखनऊ का कमिश्नर सुजीत पांडे को बनाया गया।



लखनऊ कमिश्नर सुजीत पाण्डेय



नॉएडा कमिश्नर आलोक सिंह


Comments
Popular posts
दादर (अलवर) की बच्ची किरण कौर की पेंटिंग जापान की सबसे उत्कृष्ट पत्रिका "हिंदी की गूंज" का कवर पृष्ठ बनी।
Image
ममता शर्मा "अंचल" को मिला बाबू जगजीवन राम लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड 2024
Image
सरकारी राशन की दुकान मालिक मैसर्स अब्दुल कलाम व अरविंद कुमार उड़ा रहे राज्य सरकार के आदेशों की धज्जियां
Image
जर्जर बिजली का खंभा दे रहा हादसे को न्यौता, यदि हुआ कोई हादसा तो होगा भारी जान माल का नुकसान।
Image
मुख्य अभियंता मुकेश मित्तल एक्शन मे, भ्रष्‍ट लाइन मैन उदय प्रकाश को हटाने एवं अवर अभियंता के खिलाफ विभागीय कार्यवाही के दिये आदेश
Image