(साहित्य)  कुछ तो बक़ाया किसी जन्म का था: राज राजेश्वर


कुछ  तो  बक़ाया किसी जन्म का था-
जो तुम तक मुझे खींच लाया है प्यारी,
कहाँ  तुम,कहाँ हम,कहाँ लंबी दुनिया-
मगर  तेरी  सूरत  लगी  मुझको न्यारी।


शातिर समय के सितम को भी सहकर-
सलामत   है  तुममें  अभी  भी  खुमारी,
पकड़  लूँ  तेरा  हाथ  बढ़  करके  आगे-
छुटे   चाहे  दुनिया  ये  सारी  की सारी।


यह देह तो.............आ गई दूर तुमसे-
मगर मन में सूरत.......तेरी ही है तारी,
हल्का  हृदय  जो हुआ तुमसे मिलकर-
बिछड़ कर वही हो गया कितना भारी।


दिल में बसी...... ख़ूबसूरत सी सूरत-
तेरी  आज  हमने जो जमकर निहारी,
तो डर सा गया कि नज़र लग न जाये-
कहीं तेरे चेहरे को..... क़ाफ़िर हमारी।


समर्पित   ख़ुदा   पे   या   महबूब  पे  हों-
ये नज़्में मेरी........... आयतों पे हैं भारी,
हक़ीक़त भी इस 'राज' की जान लो तुम-
खुले में है काफ़िर........ छुपे में है क़ारी।

मायने: क़ाफ़िर- नास्तिक/बेदीन क़ारी- वो क़ुर'आन का ज्ञाता जिसे पूरी ज़ुबानी याद हो/धार्मिक/आस्तिक 




'राज' राजेश्वर
8800201131_9540276160
(रचनाकाल- 2013)


Comments
Popular posts
एडवोकेट सोनिया बोहत को बाला जी मंदिर कमेटी ने किया सम्मानित
Image
भक्त कवि श्रद्धेय रमेश उपाध्याय बाँसुरी की स्मृति में शानदार कवि सम्मेलन का किया गया आयोजन।
Image
प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की छत्रछाया में अवैध फैक्ट्रियों के गढ़ गगन विहार कॉलोनी में हरेराम नामक व्यक्ति द्वारा पीतल ढलाई की अवैध फैक्ट्री का संचालन धड़ल्ले से।
Image
सरकारी राशन की दुकान मालिक मैसर्स अब्दुल कलाम व अरविंद कुमार उड़ा रहे राज्य सरकार के आदेशों की धज्जियां
Image
जर्जर बिजली का खंभा दे रहा हादसे को न्यौता, यदि हुआ कोई हादसा तो होगा भारी जान माल का नुकसान।
Image