ग्राम दुजाना में एचजेएस में चयनित हुई प्रतिभाओं का भव्य स्वागत समारोह हुआ आयोजित


डाटला एक्सप्रेस संवाददाता
व्हाट्सप- 9540276160 


गाजियाबाद: दुजाना में एचजेएस यूपी उच्च न्यायिक सेवा में चयनित की गईं प्रतिभाओं का सम्मान किया गया। मुख्य रूप से इसमें निवासी ग्राम दुजाना निवासी जयवीर नागर, रूपेंद्र तोगंड (फूलपुर), ईश्वर नागर (लुक्सर), राखी चौहान मुफ़-नवादा दनकौर जिनका चयन हुुआ है व दिनेश नागर एडवोकेट इमलिया का इंटरव्यू तक पहुंचने पर  स्वागत किया गया। स्वागत समारोह कार्यक्रम मास्टर ओमपाल प्रधान, मास्टर मौजीराम नागर (प्रबंधक डीपीएस इंटर कॉलेज) जिसमें जयबीर नागर ने शिक्षा प्राप्त की थी, मास्टर रविंद्र शर्मा व अंत में जयबीर नागर के भाई प्रधान रूपचंद नागर के स्वागत के लिए समारोह का आयोजन किया गया था। विशेष उपलब्धियों के लिए दुजाना ग्रामवासियों ने सभी नवनियुक्त न्यायाधीशों को इस अपार सफलता के लिए बहुत बहुत बधाई दी जिन्होंने समाज का नाम रोशन करने के साथ साथ युवा पीढ़ी को भी एक विशेष संदेश दिया कि इनका यह कुशल परिणाम एक लम्बे कठिन परिश्रम का प्रमाण है, जिसका अंदाजा लगाना भी सहज नहीं है। 


स्वागत सभा को संबोधित करते हुए मास्टर तेजपाल नागर विधायक दादरी ने प्रतिभाओं का सम्मान मुड़से बांधकर किया व युवाओं के लिए आह्वान किया कि अगर मेहनत की जाए तो बड़े से बड़े टारगेट को भी प्राप्त किया जा सकता है। स्वागत समारोह को संबोधित करते हुए रामशरण नागर एडवोकेट पूर्व बार अध्यक्ष गौतम बुद्ध नगर ने भी विचार व्यक्त किए उन्होंने कहा कि एडीजीसी अपने आप में बहुत ऊंची पोस्ट होती है किसी को मृत्युदंड देना व आजीवन कारावास इन्हीं के द्वारा दी जाती है अन्य किसी को यह क्षमता प्राप्त नहीं है। 


इस स्वागत समारोह कार्यक्रम में मास्टर तेजपाल नागर विधायक दादरी, फकीरचंद नागर सपा पूर्व जिलाध्यक्ष, रामशरण नागर पूर्व अध्यक्ष बार एसोसिएशन गौतम बुद्ध नगर, श्रीचंद शर्मा पूर्व भाजपा जिला अध्यक्ष, पूर्व प्रधान ब्रहम सिंह नागर, प्रधान रणपाल नागर बेगराज सिंह  महिपाल नागर  दयानंद नागर,  लीलू आर्य सुखबीर नागर एडवोकेट, ईलम चंद नागर, बाबू चाहत राम मुकेश नागर एडवोकेट, राजकुमार आर्य एडवोकेट, ओमवीर आर्य एडवोकेट (संपादक फ्यूचर लाइन टाईम्स), मास्टर मनोज नागर, प्रधान सुशील नागर, प्रधान अनिल नागर, श्यामेन्दर नागर, अजमेन्द्र नागर, मास्टर महिपाल नागर, मास्टर भूपेंद्र नागर, महेश नागर, तेजवीर नेताजी संसार नागर, इंद्र नागर, ओमकार नागर एडवोकेट, मोनू नागर एडवोकेट, अजीत नागर एडवोकेट, सुनील नागर एडवोकेट, जसवीर नागर एडवोकेट, चेन सिंह नागर एडवोकेट, पवन एडवोकेट, जितेंद्र एडवोकेट, मदन पांचाल, आकाश नागर, ओमकार, मास्टर अजब सिंह, मास्टर मनोज नागर, हरीश नागर,पोपल गुर्जर एवं गांव के सैकडों सम्मानित बुजुर्ग एवं युवा उपस्थित रहे।


Comments
Popular posts
दादर (अलवर) की बच्ची किरण कौर की पेंटिंग जापान की सबसे उत्कृष्ट पत्रिका "हिंदी की गूंज" का कवर पृष्ठ बनी।
Image
साहित्य के हिमालय से प्रवाहित दुग्ध धवल नदी-सी हैं, डॉ प्रभा पंत।
Image
जर्जर बिजली का खंभा दे रहा हादसे को न्यौता, यदि हुआ कोई हादसा तो होगा भारी जान माल का नुकसान।
Image
प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की छत्रछाया में अवैध फैक्ट्रियों के गढ़ गगन विहार कॉलोनी में हरेराम नामक व्यक्ति द्वारा पीतल ढलाई की अवैध फैक्ट्री का संचालन धड़ल्ले से।
Image
मशहूर कवि डॉ विजय पंडित जी द्वारा रचित रचना "सुरक्षित होली प्रदूषणमुक्त होली"
Image