कोयल एनक्लेव में आयोजित हुई भव्य छठ पूजा


डाटला एक्सप्रेस


गाजियाबाद:  (03-10-2019) छठ पूजा पर्व पर कोयल एन्क्लेव घाट संख्या 42 पर पूर्वांचल छठ पूजा समिति (रजिस्टर्ड) की तरफ से छठ पूजा  का आयोजन किया गया, जिसमें गाजियाबाद सांसद एवं केंद्रीय सड़क परिवहन राज्य मन्त्री माननीय जनरल वी०के० सिंह, पार्षद विनोद कसाना, हरबीर प्रधान, चतर सिंह, वीरेन्द्र मिश्रा (संस्थापक- पूर्वांचल छठ पूजा समिति), गुड्डू पाण्डेय (अध्यक्ष- पूर्वांचल छठ पूजा समिति घाट न.-42, कोयल एंक्लेव) , मुन्ना तिवारी, बाल्मीकि चौहान, राजकुमार चंदेला, संतोष मिश्रा (महासचिव- पूर्वांचल छठ पूजा समिति) के साथ-साथ बिट्टू पाण्डेय, शिवजी सिंह, राजकुमार सिंह, उदयवीर सिंह (भोला), प्रिन्स मिश्रा, संजय पंडित, महेश कांत चौधरी,जुगेश पान्डेय, उमेश पाठक, अनिल विश्वकर्मा, मुन्ना तिवारी, राजवीर यादव, दुर्गेश पान्डेय, दया शंकर तिवारी, बृजेश तिवारी एवं पूर्वांचल समाज के साथ समिति के समस्त कार्यकर्ता उपस्थित रहे। 




समिति के संस्थापक वीरेंद्र मिश्रा ने हमारे संवाददाता से बातचीत के दौरान छठ मैया की संक्षिप्त कथा पर प्रकाश डालते हुए बताया कि...... प्रियव्रत नाम के एक राजा थे। उनकी पत्नी का नाम मालिनी था। दोनों की कोई संतान नहीं थी, इस बात से राजा और उसकी पत्नी बहुत दुखी रहते थे। उन्होंने एक दिन संतान प्राप्ति की इच्छा से महर्षि कश्यप द्वारा पुत्रेष्टि यज्ञ करवाया। इस यज्ञ के फलस्वरूप रानी गर्भवती हो गईं। नौ महीने बाद संतान सुख को प्राप्त करने का समय आया तो रानी को मरा हुआ पुत्र प्राप्त हुआ। इस बात का पता चलने पर राजा को बहुत दुख हुआ। संतान शोक में उन्होंने आत्महत्या का मन बना लिया। लेकिन जैसे ही राजा ने आत्महत्या करने की कोशिश की उनके सामने एक सुंदर देवी प्रकट हुईं। देवी ने राजा को कहा कि मैं षष्ठी देवी हूँ। मैं लोगों को पुत्र का सौभाग्य प्रदान करती हूँ। इसके अलावा जो सच्चे भाव से मेरी पूजा करता है, मैं उसके सभी प्रकार के मनोरथ को पूर्ण कर देती हूँ। यदि तुम मेरी पूजा करोगे तो मैं तुम्हें पुत्र रत्न प्रदान करूंगी। देवी की बातों से प्रभावित होकर राजा ने उनकी आज्ञा का पालन किया और उन्हें पुत्र रत्न की प्राप्ति हुई। सो इसीलिए हम छठ मैया की पूजा करते हैं।




डाटला एक्सप्रेस
संपादक:राजेश्वर राय "दयानिधि"
Email-datlaexpress@gmail.com
FOR VOICE CALL-8800201131
What's app-9540276160


Comments
Popular posts
एडवोकेट सोनिया बोहत को बाला जी मंदिर कमेटी ने किया सम्मानित
Image
भक्त कवि श्रद्धेय रमेश उपाध्याय बाँसुरी की स्मृति में शानदार कवि सम्मेलन का किया गया आयोजन।
Image
प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की छत्रछाया में अवैध फैक्ट्रियों के गढ़ गगन विहार कॉलोनी में हरेराम नामक व्यक्ति द्वारा पीतल ढलाई की अवैध फैक्ट्री का संचालन धड़ल्ले से।
Image
सरकारी राशन की दुकान मालिक मैसर्स अब्दुल कलाम व अरविंद कुमार उड़ा रहे राज्य सरकार के आदेशों की धज्जियां
Image
जर्जर बिजली का खंभा दे रहा हादसे को न्यौता, यदि हुआ कोई हादसा तो होगा भारी जान माल का नुकसान।
Image