अधिवक्ता सोनिया बोहत बनीं लड़कियों की रोल मॉडल


डाटला एक्सप्रेस 


सालवन (हरियाणा) सालवन गांव की एक लड़की ने ये साबित कर दिया कि हौसलों की उड़ान से सब संभव है। एक मध्यम परिवार से निकली अधिवक्ता सोनिया ने विपरीत परिस्थितियों में भी वो सब कर दिखाया जो आम लड़की सोच भी नहीं सकती। सरकारी स्कूल से शिक्षा प्राप्त करके सोनिया ने किस तरह दिन दूनी, रात चौगनी तरक्की की ये आम लड़की  सोच भी नहीं सकती कि वो हर क्षेत्र में कैसे पाँव जमाये। पत्रकारिता से करियर की शुरुआत करते हुऐ थिएटर, राजनीति और अधिवक्ता सभी में बहुत ही बेहतरीन तरीके से सोनिया बोहत ने अपना सिक्का जमाया। सोचने वाली बात तो यह है कि इन सब के चलते हुए शिक्षा में उन्होंने किसी प्रकार की बाधा नहीं आने दी।


   सोनिया ने जिस स्कूल से शिक्षा प्राप्त की उसी स्कूल में रोल मॉडल बनकर पहुँची। उनके स्कूल के अध्यापक भी उनकी इस तरक्की से गदगद हो गये। उन्होंने इसके साथ ही लड़कियों से एक ही बात कही "परिस्थियाँ जो भी हों उड़ानें हौसलों से ही की जाती हैं।" सोनिया ने हर क्षेत्र में राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय अवॉर्ड अपने नाम किये हैं। इस अवसर पर राजरानी डीडीओ, जितेन्द्र (संस्कृत अध्यापक), सुदेश कुमारी (गृह विज्ञान प्राध्यापिका), कुलदीप (गणित प्राध्यापक), प्रेम कुमार  (कॉमर्स प्राध्यापक), राजबीर डीपी, सरोज बाला (एस.एस.टी. मिस्ट्रेस), ऊषा (हिंदी प्राध्यापिका), एवं बालेश (अंग्रेजी प्राध्यापिका) इत्यादि ने सोनिया के उज्वल भविष्य की कामना की। मेजबानों ने ब्लाक शिक्षा अधिकारी व जिला शिक्षा अधिकारी का भी धन्यवाद किया।


 


डाटला एक्सप्रेस
संपादक:राजेश्वर राय "दयानिधि"
Email-datlaexpress@gmail.com
FOR VOICE CALL-8800201131
What's app-9540276160


Comments
Popular posts
प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की छत्रछाया में अवैध फैक्ट्रियों के गढ़ गगन विहार कॉलोनी में हरेराम नामक व्यक्ति द्वारा पीतल ढलाई की अवैध फैक्ट्री का संचालन धड़ल्ले से।
Image
जर्जर बिजली का खंभा दे रहा हादसे को न्यौता, यदि हुआ कोई हादसा तो होगा भारी जान माल का नुकसान।
Image
दादर (अलवर) की बच्ची किरण कौर की पेंटिंग जापान की सबसे उत्कृष्ट पत्रिका "हिंदी की गूंज" का कवर पृष्ठ बनी।
Image
साहित्य के हिमालय से प्रवाहित दुग्ध धवल नदी-सी हैं, डॉ प्रभा पंत।
Image
मशहूर कवि डॉ विजय पंडित जी द्वारा रचित रचना "सुरक्षित होली प्रदूषणमुक्त होली"
Image