(एक चोरी की मोटरसाईकिल व अवैध असलहा बरामद, एक बदमाश फरार)
डाटला एक्सप्रेस
गाजियाबाद: थाना कविनगर पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़ में 50 (पचास) हजार का इनामी बदमाश गिरफ्तार हुआ है। पुलिस ने बताया कि दिनाँक 10-08-19 को डबल टंकी के पास थाना क्षेत्र कविनगर में चेकिंग हो रही थी, इसी दौरान एक मोटरसाइकिल पर सवार 2 संदिग्ध व्यक्ति आते दिखाई दिए जिन्हें पुलिस ने रुकने का इशारा किया पर वे नहीं रुके तथा भागते हुए पुलिस पार्टी पर फायर कर दिया, पुलिस द्वारा जवाबी फायरिंग की गई जिसमें बदमाश धर्मेन्द्र उर्फ टिंडी पुत्र इन्द्रपाल निवासी- भरतपुर, राजस्थान के पैर में गोली लगी और वह घायल हो गया जिसको पुलिस ने मौके से गिरफ्तार कर लिया। मुठभेड़ के दौरान पंकज नामक पुलिसकर्मी भी घायल हो गया, दोनों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती किया गया है। उक्त अभियुक्त का एक साथी मौके से भागने मे सफल रहा, जिसकी तलाश जारी है।
गिरफ्तार बदमाश डकैती में वांछित चल रहा था और इसके ऊपर 50 हजार रुपये का पुरस्कार घोषित है। यह 2017 से जनपद शामली से फरार चल रहा था, गिरफ्तार अभियुक्त के कब्जे से घटना में प्रयुक्त एक चोरी की मोटर साईकल, 01 पिस्टल प्वाइंट 9एमएम, 02 खोखा व 02 जिंदा कारतूस बरामद हुए हैं। गिरफ्तार अभियुक्त के विरुद्ध विभिन्न थानों में लूट/चोरी व अन्य अपराधों के लगभग 1 दर्जन से अधिक मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस इसके अपराधिक इतिहास को खंगालने में जुटी है।