डाटला एक्सप्रेस
दिल्ली: दिल्ली के मशहूर शायर राजिंदर सिंह अरोरा उर्फ 'दिलदार देहलवी' ने द्वितीय अंतर्राष्ट्रीय हिंदी साहित्य एवं संस्कृति सम्मलेन टोरंटो कनाडा में शिरकत की, जिसमें वैश्विक संस्कृति के परिदृश्य में हिंदी की भूमिका पर चर्चा की गयी एवं अंतर्राष्ट्रीय कवि सम्मलेन का आयोजन किया गया| इस सम्मलेन में मुख्य अतिथि के तौर पर गुरुग्राम विश्वविद्यालय के उप-कुलपति डॉक्टर मार्कण्डेय आहूजा ने शिरकत की, जबकि विशिष्ट अतिथि के तौर पर मिसिसॉगा,ओंटारियो के सांसद दीपक आनंद एवं ब्राम्पटन साउथ की सांसद सोनिया सिद्धू मौजूद रहे| इस प्रोग्राम में अमेरिका, बेल्जियम, फ्रांस, दिल्ली, मुंबई, मैसूर से आये डेलीगेट्स ने शिरकत की | इस प्रोग्राम के कवि सम्मलेन और मुशायरे में दिल्ली के मशहूर शायर राजिंदर सिंह अरोरा "दिलदार देहलवी" ने अपनी खूबसूरत शायरी से लोगो का दिल जीत लिया, वहां पर मौजूद श्रोताओं ने उनकी शायरी को बहुत पसंद किया और हर शे'र पर लोग वाह वाह करते रहे। प्रोग्राम ख़त्म होने के बाद लोगों ने आकर उन्हें मुबारकबाद दी। इस प्रोग्राम में दिलदार देहलवी को ""ग्लोबल हिंदी साहित्य गौरव"" सम्मान से नवाज़ा गया।
डाटला एक्सप्रेस
संपादक:राजेश्वर राय "दयानिधि"
Email-datlaexpress@gmail.com
FOR VOICE CALL-8800201131
What's app-9540276160