बाएं से दाएं पत्रकार वीरेंद्र सिंह, पत्रकार राजेश्वर राय एवं पत्रकार राम नाथ प्रजापति
(शिव उपासक पत्रकार रामनाथ प्रजापति की रही विशेष भूमिका)
डाटला एक्सप्रेस
साहिबाबाद: शिव उपासक एवं बाबा गोरखनाथ के अनुयायी दैनिक ट्रू टाइम्स के पत्रकार रामनाथ प्रजापति, उनके बंधु-बांधवों तथा उनकी गाँव पसौंडा स्थित न्यू शिव-दुर्गा मन्दिर समिति की अध्यक्षता एवं अन्य अनेक शिव भक्तों के सहयोग से गत वर्ष की भाँति इस वर्ष 2019 में भी सावन के महीने में काँवड़ियों की सेवा के लिए 24 वों घंटे का विशाल भंडारा एवं विश्राम की व्यवस्था का आयोजन लगातार किया गया। उक्त विशाल शिविर मोहननगर वजीराबाद मार्ग स्थित पसौंडा पुलिया पर लगा हुआ था, जहां काँवड़ियों की सेवा के लिए एक समर्पित और अनुशासित स्वयं सेवकों की टीम हमेशा तैनात रहती थी। सुबह की चाय से लेकर रात्रि भोजन तक समान रूप से बिना विश्राम लंगर चलता रहा, जो 30 जुलाई को शिव जी पर जलाभिषेक के साथ समाप्त हुआ। इस कारसेवा में विशेष रूप से योगदान देने वालों में थे विनोद पांचाल, प्रेम प्रधान जी, आनंद जी,नीरज, मूलचंद वर्मा, मोहर सिंह, रोबिन पांचाल, विनोद पांचाल, पवन कुमार, प्रमोद कुमार, सतबीर, अजय कुमार, भानु सागर, सेंसर पाल, सोनू, मनोज शर्मा, दीपक शर्मा, लाला राजकुमार, लाला धर्मवीर, लाला प्रवीण, जयनिवास, इंद्रपाल, गंगाराम, नत्थूराम, जितेंद्र पांचाल, गौरव पांचाल, टोनी पांचाल, जितेंद्र सोलानिया, सुरेन्द्र पांचाल, मनोज पाण्डेय, हरपाल सिंह एवं अजय उपाध्याय। पत्रकारों में अपनी उपस्थिति दर्ज कराते रहे, पत्रकार वीरेन्द्र सिंह, पंकज तोमर, दिनेश कुमार, अजय कुमार, रोशन, दलजीत, सुनील पाण्डेय, सुनील कुमार।
👇कावड़ शिविर की कुछ तस्वीरें 👇