गाजियाबाद पुलिस से मुठभेड़ में एक लाख का इनामी बदमाश ढेर


(दो बदमाश फरार, एक हेडकांस्टेबल व एक सिपाही भी हुए घायल)


डाटला एक्सप्रेस


गाजियाबाद :- साहिबाबाद थानाक्षेत्र में नोएडा एसटीएफ व साहिबाबाद थाना पुलिस के ज्वाइंट आपरेशन में बीती रात बदमाशों से हुई पुलिस मुठभेड़ में एक लाख रुपये का इनामी बदमाश पुलिस की गोली लगने से ढेर हो गया। बदमाशों की फायरिंग में एक हेड कांस्टेबल व सिपाही भी घायल हो गये। बदमाश के कब्जे से एक सेंट्रो कार व असलहा बरामद किया गया है। मारे गए बदमाश पर तीस से अधिक हत्या, लूट व डकैती के संगीन मामले दर्ज हैं। नोएडा के जारचा में कुछ माह पहले हुई 65 लाख रुपये की लूट में ये बदमाश वांछित चल रहा था।


एसएसपी सुधीर कुमार सिंह ने बताया कि बीती रात लगभग एक बजे साहिबाबाद पुलिस और नोएडा एसटीएफ की टीम लोनी भोपुरा रोड पर कोयल इंक्लेव के पास चैकिंग कर रही थी। इसी दौरान आ रही सेंट्रो कार को रुकने का इशारा किया तो बदमाश कार को कोयल इंक्लेव की तरफ भगा ले गए। पुलिस टीम ने पीछा किया तो कार में सवार तीन बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस ने भी तुरंत जवाबी कार्रवाई की तो एक बदमाश गोली लगने से घायल हो गया। जबकि इसके दो साथी फरार होने में कामयाब रहे।


बदमाशों की फायरिंग में गोली लगने से एसटीएफ के हेड कांस्टेबल व सिपाही भी घायल हो गए। घायल बदमाश और दोनों पुलिसकर्मियों को अस्पताल ले जाया गया, जहां डाक्टरों ने बदमाश को मृत घोषित कर दिया। एसएसपी सुधीर कुमार सिंह ने बताया कि मृत बदमाश की पहचान मेहरबान पुत्र कल्लू निवासी बुलंदशहर के रूप में हुई है। यह ग्रेटर नॉएडा के जारचा थानाक्षेत्र में हुई 65 लाख रुपये की लूट के मुक़दमे का वांछित अपराधी था और मेहरबान पर एक लाख का ईनाम घोषित किया गया था। मेहरबान पर हत्या और लूट के लगभग 30 मुक़दमे दर्ज हैं। ये भी पता चला है कि मेहरबान हत्या के एक मुक़दमे में आजीवन कारावास की सज़ा भी पा चुका है। उसकी और जानकारी एकत्रित की जा रही है ।


Comments
Popular posts
साहित्य के हिमालय से प्रवाहित दुग्ध धवल नदी-सी हैं, डॉ प्रभा पंत।
Image
दादर (अलवर) की बच्ची किरण कौर की पेंटिंग जापान की सबसे उत्कृष्ट पत्रिका "हिंदी की गूंज" का कवर पृष्ठ बनी।
Image
प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की छत्रछाया में अवैध फैक्ट्रियों के गढ़ गगन विहार कॉलोनी में हरेराम नामक व्यक्ति द्वारा पीतल ढलाई की अवैध फैक्ट्री का संचालन धड़ल्ले से।
Image
जर्जर बिजली का खंभा दे रहा हादसे को न्यौता, यदि हुआ कोई हादसा तो होगा भारी जान माल का नुकसान।
Image
मशहूर कवि डॉ विजय पंडित जी द्वारा रचित रचना "सुरक्षित होली प्रदूषणमुक्त होली"
Image