मिक्स अँचार के पैकेट में मिली छिपकली: गुरु मंडल चलाता है छोले-भटूरे की दुकान


(मामला: गरिमा गार्डन, साहिबाबाद, वार्ड-64, गाजियाबाद )


डाटला एक्सप्रेस
पंकज तोमर


गाजियाबाद: साहिबाबाद थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली चौकी तुलसी निकेतन स्थित गरिमा गार्डन कॉलोनी में गुरु मंडल(गुरूजी) नामक व्यक्ति छोले भटूरे की दुकान चलाता है। दिनांक 24-6-19 को एक व्यक्ति छोले भटूरे लेने उनकी दुकान पर आया तो दुकानदार ने जैसे ही पैकेट से अँचार निकाला तो अँचार में मरी हुई छिपकली निकली जिससे दुकानदार और ग्राहक के बीच काफी कहासुनी हो गई, आस-पास के लोगों ने जैसे-तैसे कस्टमर को शांत कराके उसके बाद अँचार सप्लाई करने वाले दुकानदार को बुलाया, परंतु वह नहीं आया। दिनांक 25-6-19 मंगलवार को कस्टमर अज़ीम को जो कि शमशाद कॉलोनी, गरिमा गार्डन का ही रहने वाला लोकल व्यक्ति है, उसको फिरशाद चौधरी जो एक प्रॉपर्टी डीलर है, ने छोले-भटूरे वाले को प्रेशर में लेकर 05 (पाँच) हजार रूपये लोगों के सामने ज़बरदस्ती दिलवा दिये और कस्टमर अजीम ने पैसे लेकर पूरे मामले को खत्म कर दिया।


एक तरफ कुछ चश्मदीदों का ये भी कहना है कि अज़ीम पैकिंग कराकर छोले-भटूरे घर ले गया था, तो वहां छिपकली निकली। कुछ लोगों हमारे संवाददाता से नाम न छापने की शर्त पर यह भी कहते हुए मिले कि ये छोलेवाले से पैसे वसूलने की साजिश है, हो सकता है ग्राहक ने घर पर छिपकली खुद मारकर डाल दी हो। जो भी हो अब देखने वाली बात यह है कि थोड़े से पैसों के लिए अज़ीम जैसे लोग शिकायत न करके मनुष्य के जीवन से कब तक खिलवाड़ करते रहेंगे और गुरू मंडल जैसे लोग निर्द्वंद अपने ठेले पर लोगों को मौत परोसते रहेंगे। वैसे इस पूरे मामले की शिकायत जिला खाद्य सुरक्षा अधिकारी गाजियाबाद तथा जिलाधिकारी गाजियाबाद से कर दी गयी है। सच्चाई तो जाँच के बाद ही पता चलेगी।


Comments
Popular posts
दादर (अलवर) की बच्ची किरण कौर की पेंटिंग जापान की सबसे उत्कृष्ट पत्रिका "हिंदी की गूंज" का कवर पृष्ठ बनी।
Image
ममता शर्मा "अंचल" को मिला बाबू जगजीवन राम लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड 2024
Image
सरकारी राशन की दुकान मालिक मैसर्स अब्दुल कलाम व अरविंद कुमार उड़ा रहे राज्य सरकार के आदेशों की धज्जियां
Image
जर्जर बिजली का खंभा दे रहा हादसे को न्यौता, यदि हुआ कोई हादसा तो होगा भारी जान माल का नुकसान।
Image
मुख्य अभियंता मुकेश मित्तल एक्शन मे, भ्रष्‍ट लाइन मैन उदय प्रकाश को हटाने एवं अवर अभियंता के खिलाफ विभागीय कार्यवाही के दिये आदेश
Image