(लघु कथा) दलित कन्या


लेखक: निहाल छीपा "नवल"
गाडरवारा (म.प्र.)
प्रस्तुति: डाटला एक्सप्रेस


रघु… आज नवरात्रि का नौवाँ दिन है और कन्या पूजन करना है । जा… आस पड़ोस की सारी कन्याओं को कन्या जीमने का न्यौता दे आ ... ।
रघु की माँ प्रभा ने रघु से कहा …….…
माँ……… मैं अभी आता हूँ... कन्या जीमने का न्यौता देकर ....कहते हुए रघु चल दिया……


कुछ समय बाद सभी कन्याएं आ पहुँची।
रघु की माँ ने सभी कन्याओं के चरण प्रक्षालन कर आसन पर बैठा दिया तथा कन्याओं का लाल चुनरी ओढ़ा कर तिलक लगाकर पूजन किया।
अब कन्याओं को जीमने के लिए रघु सभी कन्याओं को भोजन की थाली परोसने लगा।
थाली देते हुए कुछ आगे बढ़ा तभी रघु की माँ ने रघु को टोका।
रघु रुक ! उस लड़की को थाली मत दे .....
रघु अचम्भित होकर प्रभा की ओर देखने लगा।
तभी प्रभा बोली ..... क्यों मीनी तू घर से थाली ग्लास क्यों नहीं लाई.....?
तुझे पता नहीं है कि तुम दलित किसी के घर उसके बर्तनों में भोजन नहीं पाते,
माँ की बात सुनकर रघु बोला....
माँ.......तुम भी रूढ़िवादी बातों को मानती हो…… क्या दलित कन्याएं पूज्यनीय नहीं होती हैं। अभी आपने उसके चरण धोकर चरणोदक लिया और अब सिर्फ बर्तनों में भोजन करने से बर्तन अशुद्ध हो जाते हैं और चरणोदक को लेने पर मुख शुद्ध रहता है......
माँ क्या दलित की कन्याओं में देवी अंश नहीं होता, सिर्फ कन्या जीमाने का यह कैसा आडम्बर क्या. इस व्यवहार माँ दुर्गा प्रसन्न होंगी ........ नहीं........ कभी नहीं.


डाटला एक्सप्रेस
संपादक:राजेश्वर राय "दयानिधि"
Email-datlaexpress@gmail.com
FOR VOICE CALL-8800201131
What's app-9540276160


Comments
Popular posts
एडवोकेट सोनिया बोहत को बाला जी मंदिर कमेटी ने किया सम्मानित
Image
भक्त कवि श्रद्धेय रमेश उपाध्याय बाँसुरी की स्मृति में शानदार कवि सम्मेलन का किया गया आयोजन।
Image
प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की छत्रछाया में अवैध फैक्ट्रियों के गढ़ गगन विहार कॉलोनी में हरेराम नामक व्यक्ति द्वारा पीतल ढलाई की अवैध फैक्ट्री का संचालन धड़ल्ले से।
Image
सरकारी राशन की दुकान मालिक मैसर्स अब्दुल कलाम व अरविंद कुमार उड़ा रहे राज्य सरकार के आदेशों की धज्जियां
Image
जर्जर बिजली का खंभा दे रहा हादसे को न्यौता, यदि हुआ कोई हादसा तो होगा भारी जान माल का नुकसान।
Image