विजयनगर थाना क्षेत्र के लाल क्वार्टर में छत गिरने से 5 लोग घायल तीन की हालत गंभीर
संवाददाता: पंकज तोमर
गाजियाबाद: विजय नगर थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले लाल क्वार्टर में दो मंजिला फ्लैट में सिलेंडर फटने से छत गिर गई। हादसे में दो परिवार के 5 लोग दब गए, वहीं आग की चपेट में आए हुए तीन लोग बुरी तरह से झुलस गए। घायलों को एमएमजी अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां से उन्हें दिल्ली के जीटीबी अस्पताल में रेफर कर दिया गया।
लोगों ने बताया कि लाल क्वार्टर में 35 वर्षीय वाजिद परिवार के साथ रहता है, उसी के ऊपर के फ्लैट में योगेश का परिवार रहता है, शनिवार की सुबह वाजिद छोटा सिलेंडर भरवाकर लेकर आया था। घर में वाजिद के साथ उसकी पत्नी रजिया, बेटी ऊवेश एवं छोटी बेटी महविश थी, बेटी राबिया व नाजिया स्कूल गई हुई थीं। ऊपर के फ्लैट में योगेश की पत्नी सविता थी, उनकी मां दूसरी मंजिल पर कपड़े सुखाने गई थीं इसी दौरान तेज धमाका हुआ पहली मंजिल की छत ध्वस्त हो गई। वाजिद, रजिया, उवेश, महावीर आग में झुलस कर मलबे में दब गए। छत ध्वस्त होने से सविता भी नीचे आ गिरी।
आवाज सुनकर आस-पास के लोग मौके पर पहुंचे, पुलिस और फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई, लोगों ने बताया कि सूचना के काफी देर बाद पुलिस पहुंची। लोगों ने बताया कि धमाके से आस-पास के मकान हिल गए। वाजिद के पड़ोस में रहने वाली सुनीता ने बताया कि धमाका इतना तेज था कि जैसे कोई बम फट गया हो। रसोई में रखे बर्तन भी नीचे गिर गए, कुछ देर के लिए तो भूकंप जैसी स्थिति हो गई, आस-पास में रहने वाले सभी लोग मकानों से निकल कर सड़क पर आकर खड़े हो गए, कुछ लोग ध्वस्त फ्लैट की तरफ दौड़े। चारों तरफ चीख पुकार मच गई, वहीं दूसरी तरफ वाजिद, रजिया और सविता की हालत गंभीर बताई जा रही है।
डाटला एक्सप्रेस
संपादक:राजेश्वर राय "दयानिधि"
Email-datlaexpress@gmail.com
FOR VOICE CALL-8800201131
What's app-9540276160