दयानिधि अब तो लो अवतार...!


रचयिता: राजेश्वर राय 'दयानिधि'
#8800201131/9540276160
rajeshwar.azm@gmail.com
___________________________


पाप बढ़ा जब-जब धरती पर आये बारंबार
एक बार फिर इस धरती को है तेरी दरकार
दयानिधि अब तो लो अवतार....!


--------------------------------------------
901- बुड्ढामार/11.2.19/mon./4:35pm/gzb.


अभी बुढ़ापे में जाड़ा, ज़्यादा बॉडी को धरता है,
सेंकूँ धूप, ताप लूँ कौड़ा लेकिन ना मन भरता है,
बिना नहाये, गाँती बाँधे, कंबल ओढ़े पड़े-पड़े-
गलते पानी से चूतर धोने को ना दिल करता है,
सीने में जमने से कफ़, खाँसी-ख़ुश्की बढ़ गयी बहुत-
जब से ये पड़ रही घनी...............है सर्दी बुड्ढामार।
दयानिधि अब तो लो अवतार....!
-----------------------------------------------
902- मस्ती/12.2.19/tue./pm/gzb


कोई भी हो दर्द मगर रहता हूँ हरदम मस्ती में,
कभी नहीं रोना रोता, मँहगाई में या सस्ती में,
ये पा जाऊं, वो पा जाऊं,भागूँ दौलत के पीछे-
ऐसी आदत नहीं कहीं शामिल है मेरी हस्ती में,
खाने-पीने-सोने-पढ़ने-लिखने से जो समय बचे-
उसमें जीने भर का, कर लेता कुछ कारोबार।
दयानिधि अब तो लो अवतार....!
-------------------------------------------
903- छोटन/13.2.19/wed/am/gzb


हरि इतने हम बड़े नहीं कि क्षमा करें इन छोटन को,
छुट्टा छोड़ नहीं सकते, इन लंठ-कुमारग खोटन को,
आँख दिखायें, हाथ लगायें, हूटिंग करते हैं जिससे-
ढील नहीं देता कतई, इनको मस्तक पर लोटन को,
बात-बात में बलवा करने वाले अब के ये बच्चे-
टाइट गर ना हो तो कर देंगे बहना-महतार।
दयानिधि अब तो लो अवतार....!
---------------------------------------------
904-छपास/13.2.19/wed./am/gzb


दो सत्तर जो शुद्ध नहीं लिख पाते पोएम में अपनी,
उनको भी कृतियां चहिए डेली अख़बारों में छपनी,
कई-कई कविताएँ दिन में लिखने वालों का ये सच-
है कि इनका ओर - छोर ना, ताल - मात्रा, है मपनी,
ऊपर से इन बद्स्वर लिखनेवालों को संपादक हम-
छाप कर रहे दूषित.........लेखन का पवित्र संसार।
दयानिधि अब तो लो अवतार...!
---------------------------------------------
905-आर्तनाद/15.2.19/fri./2:39am/gzb


नेताओं के घर की दीवारें भी काफी मोटी हैं,
आर्तनाद भी नहीं पहुंचती ऐसी मूई खोटी हैं,
उनके अंदर पले शरीरों में बहता है लहू पतित-
और आत्मायें भी बुजरी उसमें बसती खोटी हैं,
जनता के बदले ये तो अपनी चिंता में जीते हैं-
है तो चलती रहे, न है तो बन जाये सरकार।
दयानिधि अब तो लो अवतार....!
------------------------------------------
906- पुलवामा हमला/14.2.19/4pm/gzb


दुश्मन पाक हमारा हमको, घुसके घर में मारा है,
हमला नहीं युद्ध का कर आगाज़ हमें ललकारा है,
उन्निस का ये प्रेमदिवस दे गया दग़ा दिल को ऐसा-
पुलवामा की सड़कों पर बह गयी लहू की धारा है,
चौवालिस सैनिक मेरे मर गये सड़क पर चिथड़े बन-
मौक़ा नहीं उठाने भर को........मिला उन्हें हथियार।
दयानिधि अब तो लो अवतार....!
-----------------------------------------------
907-पुलवामा हमला/17.2.19/sun/11am/gzb


उस बातूनी की बोली से उसका जलवा डूब गया,
धीरे - धीरे सिधुआ से ये देश समूचा ऊब गया,
अच्छा वक्ता-प्लेयर-शोणी सूरत का स्वामी कुत्ता-
चंद लाभ खातिर पाकिस्तानी पाल्हे में खूब गया,
आज सियासत इसे शहादत पर करते देखा तो ये-
लगा मुझे गद्दार हो गया............ये कट्टर सरदार।
दयानिधि अब तो लो अवतार....!
-------------------------------------------
908- पुलवामा हमला/18.2.19/mon/6pm/gzb


तोप-विमान-मिसाइल सारी मिलके मातम मना रहीं,
और समूचा देश पड़ा अज़लस्त - पस्त है जहाँ वहीं,
सेना की साँसों से फहराने वाला अपना झंडा-
आज लगे जाने क्यूँ वो भी छुपके है रो रहा कहीं,
पुलवामा के हमले का बदला लेने दो मोदी जी-
क्या केवल झाँकी खातिर रक्खे हो ये हथियार।
दयानिधि अब तो लो अवतार....!
---------------------------------------------
909-पुलवामा हमला/18.2.19/mon/10pm/gzb


नोट बंद करवाते हो चिल्लाककर आधी रातों में,
ख़ुफ़िया नज़र लगाये बैठे, काले धन के खातों में,
एनजीओ-फ़र्जी़ फर्मों की मुश्कों को कसके कैड़ा-
उनकी कमर तोड़ दी, छेद बनाये उनके छातों में,
पर जब वीरों के बलिदानों का बदला लेना है तो-
काँप रहे क्यूँ हाथ तुम्हारे........मोदी बरखुरदार।
दयानिधि अब तो लो अवतार...!
---------------------------------------------
910-पुलवामा हमला/19.2.19/tue./1am/gzb.


जबसे पुलवामा हमले का ब्लास्ट वीडियो देखा है,
तबसे बहुत दुश्मनी की बन गयी हृदय में रेखा है,
कभी लगे बमवर्षक लेकर सेना चढ़ी कराँची पर-
कभी लगे पी०एम० मेरा ले रहा युद्ध का लेखा है,
कभी लगे कि सुबह जगाकर बीवी मुझसे बोल रही-
देखो............! मोदी दगवा रहे हैं, सीमा पे मोर्टार।
दयानिधि अब तो लो अवतार....!
-------------------------------------------
911- धमकी/17.2.19/sun./pm/gzb.


पहले जैसा प्यार कहाँ अब देती हो मुझको बीवी,
कभी घुसी कीचन में, कभी लगाये बैठी हो टीवी,
ये बेरुखी किसी दिन तुमको भारी पड़ने वाली है-
जब जानोगी 'जान' तुम्हारा बन बैठा है परजीवी,
मेरे भी तन - मन की प्रीतम कुछ पोशीदा पीरें हैं-
जिनको हरलो छोड़छाड़ सारा कुछ कभी-कभार।
दयानिधि अब तो लो अवतार....!
-----------------------------------------------
912-संविधान /18.2.19/mon./4pm/gzb.


दुनियाभर की नकल मार करके इसको बनवाया है,
समय-समय पे अंट-शंट सुविधानुसार लिखवाया है,
संविधान में जो कुछ लिखा हुआ है उससे लगता ये-
अल्पसंख्यकों-दलितों-महिलाओं का इसपे साया है,
सेकुलर-देशद्रोहियों का संरक्षण करती ये पुस्तक-
मज़लूमों खातिर बस सजा रही अभिलेखागार।
दयानिधि अब तो लो अवतार....!
-------------------------------------------
913- बीपीएल/20.2.19/thu/11:50pm/gzb


तोपें-बमवर्षक विमान-हेलमेट-जैकेट का टोटा है,
बन्दूकें-गोलियाँ-बम्ब-बारूदों से भी खोटा है,
नहीं दस दिनों से ज़्यादा लड़ पायेगा ये देश मेरा-
ऐसा अपने अनुसंधानों, में ये कैग रिपोटा है,
इतनी कमी-दरिद्री गिनवाने से लगता है जैसे-
देश नहीं, तुम चला रहे हो बीपीएल परिवार।
दयानिधि अब तो लो अवतार....!
---------------------------------------------
914-मल्तिया/23.2.19/sat./2:25am/gzb.


ललबचिया की बहन मल्तिया शोणी-सच्ची-अच्छी थी,
अल्हड़, निर्मल नीर, क्षीर, मकलाती मल्ली मच्छी थी,
मैं इक अधम प्रेम के बदले चाहा तन उसका पाना-
पर वो स्नेह सनी, मर्यादित नहीं उतारी कच्छी थी,
उसकी यादें मुझको अपराधी घोषित कर जाती हैं-
क्यूँ हम पुरुष समझते हैं संभोगों को बस प्यार।
दयानिधि अब तो लो अवतार...!
---------------------------------------------
915-कारोबार/23.2.19/sat./4pm/gzb.


चीन - पाक से जब थोड़ी सी टुन्न-फुन्न हो जाती है,
पिछली घटनाओं जैसी सरकार मात जब खाती है,
तब कवियों की टीम उठाके प्रॉफिट बड़ी सफ़ाई से-
मस्कट और माउजर मुँह से जमके ख़ूब चलाती है,
कुछ दिन छंद-सवैये-मुक्तक धूआँ देते हैं इनके-
फिर छिन जाता बेचारों से, इनका कारोबार।
दयानिधि अब तो लो अवतार....!
------------------------------------------
916- सखीखोर/24.2.19/sun./4am/gzb.


इसके नाते अब सखियों को घर पे नहीं बुलाती हूँ,
बल्कि मैं ख़ुद ही जा के उनके धौरे मिल आती हूँ,
सीधा - साधा बनके, मुझे बनाके, फाँसा उन्हें करे-
और मूर्ख मैं अक्सर, झाँसे में इसके आ जाती हूँ,
ना जाने कैसा चुंबक इस सखीखोर हबिया में है-
मेरी कितनी मित्रों को, कर दिया बहादुर पार।
दयानिधि अब तो लो अवतार....!
-----------------------------------------------
917-जड़दार/24.2.19/sun./4:30am/gzb.


बहुत ज़ियादा समय-समर्पण-सरमाया देना पड़ता,
तब जाके साहित्य विधा से शख़्स शानपूर्वक लड़ता,
वचन-लिंग से लेकर तथ्य-कथ्य का करके विश्लेषण-
गहराई से लिखने पर ही जा के तब खूँटा गड़ता,
बाक़ी ऊपर-ऊपर से जितना चाहे फसलें पाँगो-
असली उपज तभी होगी जब होंगी वो जड़दार।
दयानिधि अब तो लो अवतार....!
-------------------------------------------
918- बहुएं/25.2.19/mon./7am/gzb.


बहुएं खुलके जज़्बातों से जमके अभी खेलती हैं,
नाजायज़ शर्तें ससुरालों में हर रोज़ रेलती हैं,
अगर कभी उनकी माताओं से उलाहना दे दो तो-
वो भी आग बुझाने के बदले पेट्रोल पेलती हैं,
इतनी मनबढ़ ये प्रजाति हो गयी ज़माने में अब कि-
छोटी-छोटी बातों में.............भिजवाये कारागार।
दयानिधि अब तो लो अवतार....!
---------------------------------------------
919- लूट /25.02.19/mon./11pm/gzb.


अस्पताल - स्कूल - प्रसाधन-फैशन लॉबी लूट रहीं,
खान - पान इंडस्ट्री भी जेबों पर सबके टूट रहीं,
केमिकल युक्त दवाओं पे हर्बल-आयुर्वेदिक लिखके-
कितनी कंपनियाँ अरबों का माल वर्ष में कूट रहीं,
टुन्न कस्टमर माँगे माल अगर भँड़ुए से तो साला-
बुढ़िया पेश कर रहा, कह करके कमसिन-गुलनार।
दयानिधि अब तो लो अवतार...!
---------------------------------------------
920-राष्ट्रवाद /26.2.19/tue./10am/gzb.


कई क्षेत्रीय क्षत्रप दलगत राजनीति के पल्ले हैं,
काँग्रेस वाले केवल पाकिस्तानी दुमछल्ले हैं,
कई सिर्फ सरकारों में रहने खातिर सौ रूप धरें-
एक शब्द में बोलूँ तो वो टॉप क्लास के दल्ले हैं,
राष्ट्रवाद की उम्मीदें बस बीजेपी से क़ायम थीं-
लेकिन वो भी बदल रही हर रोज़ नये किरदार।
दयानिधि अब तो लो अवतार....!
-----------------------------------------
921- बदला /26.2.19/tue./8:40pm/gzb.

मारे अधम सूअरों को जो पाकिस्तानी थे पाले,
चौदह दो उन्निस के पुलवामा का बदला ले डाले,
जो बारह दिन पहले घंट बँधाये मेरी धरती पर-
आज करा तेरहवीं उनकी डाल दिये ऊँचे-खाले,
मेरे पवनसुतों ने लंकादहन कर दिया घुस करके-
बढ़ा दिये भारत माता का मस्तक और मयार।
दयानिधि अब तो लो अवतार....!
-----------------------------------------------
922-उच्चविचार/28.2.19/thu./10pm/gzb.


सदा ज़िन्दगी हवस-हिर्स-हिंसा से हीन बिताई है,
मेहनत से जो मिला वही सूखी या चुपड़ी खाई है,
ना मैं कभी भूलके ढूँढ़ा, बैरिस्टर - हकीम भइया-
ना ही पुलिस ढूँढ़ते मुझको मेरे घर तक आयी है,
ना मैं धा के चला गिरा ना ठोकर खाके कभी यहां-
सादा जीवन जीया, रखता आया उच्चविचार।
दयानिधि अब तो लो अवतार....!
-------------------------------------------
923- खुसरा/1.3.19/fri./am/gzb.

जो भी मुँह में आये ये बेलौस बके ही जाता है,
जिससे सभी मोर्चों पर ये मात हमेशा खाता है,
मैं तो पीएम पैदा की थी काफी सोचसाच करके-
लेकिन मंदबुद्धि ये अब्बा-झब्बा-डब्बा गाता है,
एक मर्द मोदी दुश्मन की आँख काढ़ता डोल रहा-
एक हमारा खुसरा राहुल, आँख रहा है मार।
दयानिधि अब तो लो अवतार....!
---------------------------------------------
924- फ़तह/3.3.19/sun./3:25pm/gzb.


बिना भेद पाये कोई भी जीत सुनिश्चित ना होती,
अगर मुख़बिरी कच्ची है तो पायी सत्ता भी खोती,
अपने से ज्यादा दूजी कंपनियों में क्या होता है-
उसकी मालूमात् ख़ातिर हरदम रक्खो कोई सोती,
फ़तह अगर दुश्मन की लश्कर पे पाना है तुमको तो-
खोजो उस ख़ेमें में कोई...........मनमाफ़िक़ गद्दार।
दयानिधि अब तो लो अवतार...!
---------------------------------------------
925-दीनार/5.3.19/tue./6:50am/gzb.


कई सोचते हैं विदेश जा ज़्यादा माल कमायेंगे-
लेकिन पछताते हैं तब जब जाके ठोकर खायेंगे,
जब व्यवहार गुलामों जैसा इनके संग होता है तो-
ये भारत की सत्ता से फिर रो - रो दुखड़ा गायेंगे,
कौन बताये इन्हें अगर मेहनत के हो सौदाई तो-
यहीं देश में मिल जायेगा डालर - पौंड - दिनार।
दयानिधि अब तो लो अवतार....!
-----------------------------------------
926- निम्नविचार /5.3.19/tue./2pm/gzb.


रिश्तेदारों की उन्नति में कभी ख़ुशी ना पाया है,
इस दावानल में अपने दिल का दालान जलाया है,
कोई मित्र अगर आगे बढ़ गया ज़माने में मुझसे-
तो उसके निस्बत मेरा मन घृणाभाव ले आया है,
सच तो ये है ऊपर से पुरुषोत्तम जैसा बनता हूँ-
लेकिन अन्दर रखता हूँ मैं, अपने निम्नविचार।
दयानिधि अब तो लो अवतार....!
-----------------------------------------------
927-फूट /05.03.19/tue./pm/gzb.


जाति-पाँति-मुखबिरी-फरेबी-झूठ-शोहदई-चोरी थी,
आलस था आकंठ भरा ज़्यादा हराम की खोरी थी,
ऊपर से हम छुआ-छूत की बीमारी से पीड़ित थे-
लेकिन उनमें खाने - पीने वाली बुद्धि अघोरी थी,
मेरी फूट उन्हें शासन करने खातिर ले आती थी-
चाहे अरबी - यवन रहे या मुग़ल - तुर्क - तातार।
दयानिधि अब तो लो अवतार....!
-------------------------------------------
928- होली/6.3.19/wed./2:33am/gzb.


नींद नहीं आती है ढंग से, पूरी रात जागता हूँ,
दारू-मुर्ग़ा-मटन-सोहारी से भी दूर भागता हूँ,
स्त्री लायक नहीं रहा, बॉडी भी ज़ंग खा चुकी है-
सो मुँह से बैठा केवल सेक्सी पिस्तौल दागता हूँ,
तुम्हीं बताओ इस हालत में कैसे मित्र मनाऊँ मैं-
खाने-पीने-उखमज वाला होली का त्यौहार।
दयानिधि अब तो लो अवतार....!
---------------------------------------------
929-यादें /6.3.19/wed./8:25am/gzb.


झोंपै - झोंपा लसरी सेम रही दरवाजे जो झूली,
ट्यूबेल वाला आम और आलू के मूरी की मूली,
मँड़ई पे चढ़ फरने वाली वो फ्रेश सब्ज़ी गाँवें की-
लौकी-कोंहणा-तोरी-चिचड़ा-सर्पुतिया भी ना भूली,
गड़ही की मछरी,आमों की पाल और महुआ,ठूसा-
के संग याद आये केला की छिम्मी वाली घार।
दयानिधि अब तो लो अवतार...!
---------------------------------------------
930-रविश कुमार /7.3.19/thu/7:15pm/gzb


इससे बढ़कर पत्रकार ना आया है कोई दाना,
निंदा सत्ता की करना इसने अपनी ड्यूटी माना,
ऐसे बना-बना के मुँह बकता है अपने चैनल पे-
जैसे यही बचा है केवल अंधों में वाहिद काना,
इसका एनडीटीवी, रंडीटीवी अभी कहा जाता-
खुद भी मुँह से टट्टी करता है ये रविश कुमार।
दयानिधि अब तो लो अवतार....!
-------------------------------------------


Comments
Popular posts
दादर (अलवर) की बच्ची किरण कौर की पेंटिंग जापान की सबसे उत्कृष्ट पत्रिका "हिंदी की गूंज" का कवर पृष्ठ बनी।
Image
प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की छत्रछाया में अवैध फैक्ट्रियों के गढ़ गगन विहार कॉलोनी में हरेराम नामक व्यक्ति द्वारा पीतल ढलाई की अवैध फैक्ट्री का संचालन धड़ल्ले से।
Image
साहित्य के हिमालय से प्रवाहित दुग्ध धवल नदी-सी हैं, डॉ प्रभा पंत।
Image
जर्जर बिजली का खंभा दे रहा हादसे को न्यौता, यदि हुआ कोई हादसा तो होगा भारी जान माल का नुकसान।
Image
मशहूर कवि डॉ विजय पंडित जी द्वारा रचित रचना "सुरक्षित होली प्रदूषणमुक्त होली"
Image