(खबर का असर)
वही जनरेटर जो सड़क पर अतिक्रमण करके रखा गया हैं
डाटला एक्सप्रेस
रोशन कुमार
शालीमार गार्डन:( साहिबाबाद ब्यूरो) जनपद गाज़ियाबाद के साहिबाबाद स्थित शालीमार गार्डन एक्सटेंशन 02 में हाउसिंग फ्लैट्स के अंदर अवैध रूप से चलाये जा रहे केक टॉउन (चावला बेकरी) द्वारा अपनी दुकान एस-24, बी-ब्लॉक,शालीमार गार्डन एक्सटेंशन सेकेंड,साहिबाबाद, ग़ाज़ियाबाद, उत्तर प्रदेश, पिन-201006 दूरभाष #9990216999
के ठीक सामने भारी मात्रा में प्रदूषण फैलाते हुए सड़क को घेर कर चन्द्रशेखर पार्क की चारदीवारी से पटाकर रखे गए जनरेटर जिससे पेड़ों को क्षति पहुंच रही थी, को हटवाने के लिए डाटला एक्सप्रेस में जनहित को ध्यान में रखते हुए खबर प्रकाशित की गई थी।
पूर्व में प्रकाशित खबर
खबर पर नगर निगम गाज़ियाबाद के मोहन नगर जोन द्वारा कार्यवाही की गई है, जिसमे चावला बेकरी को सात दिन के भीतर जनरेटर को हटाने के लिए कहा गया है अन्यथा की स्थिति में कानूनी कार्यवाही करने के लिए कहा गया है।
जैसा कि सब जानते हैं डाटला एक्सप्रेस एक ज़मीन से जुड़ा समाचार पत्र है जो समय-समय पर जनहित कार्यों को ध्यान में रखते हुए समाचार प्रकाशित करता रहता है और आगे भी निरंतर करता रहेगा।
केक टाउन (चावला बेकरी)