प्रस्तुत है कवयित्री गुंजन गुप्ता की कविता 'बस्ती-बस्ती, पर्वत-पर्वत......'

बस्ती-बस्ती, पर्वत-पर्वत......
-------------------------------------



बस्ती-बस्ती,पर्वत-पर्वत ढूंढ रही तू किसको रानी?


स्मृति ढूंढी,संसृति ढूंढ, या प्रिय की विस्मृति ढूंढ,
वन उपवन के रंगमहल में,या ढूंढ लिया कुसुम स्मित,
होकर विकल क्या ढूंढा तुमनें पीड़ा कोई जानी पहचानी?
बस्ती- बस्ती, पर्वत-पर्वत ढूंढ रही तू किसको रानी।।


सुधियों का संसार नहीं है,इड़ा का आध्यात्म नहीं है,
न श्रद्धा का सुष्मित मुख,न व्रीड़ा का आह्वान कहीं है,
नहीं यहाँ है दूर-दूर तक मनु सी करुणामयी जवानी।
बस्ती-बस्ती,पर्वत-पर्वत ढूंढ रही तू किसको रानी।।


त्रेता के राम कहाँ मिलेंगे, कहाँ मिलेगी वनवासिन् सिय,
न मिलेगा भरत सा भाई अनुरागी, नहीं यहाँ कोई उर्मिला सी बैरागी,
तुमको यहाँ न मिल पाएगी रघुवँशों की संकल्पित बानी।
बस्ती-बस्ती, पर्वत-पर्वत ढूंढ़ रही तू किसको रानी॥


बरसाने की वृषभान किशोरी,कहाँ गयी वो माखन चोरी,
वंशीवट का रास रचइया, नहीं है अब वो यशोदा मइया,
सारा दुःख बता सकता है वृंदावन का ये श्यामल पानी।
बस्ती-बस्ती,पर्वत-पर्वत ढूंढ रही तू किसको रानी??


____________________________



कवयित्री: गुंजन गुप्ता
गढ़ी मानिकपुर, प्रतापगढ़ (उ.प्र.)
प्रस्तुति: डाटला एक्सप्रेस 5/2/2019


Comments
Popular posts
प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की छत्रछाया में अवैध फैक्ट्रियों के गढ़ गगन विहार कॉलोनी में हरेराम नामक व्यक्ति द्वारा पीतल ढलाई की अवैध फैक्ट्री का संचालन धड़ल्ले से।
Image
जर्जर बिजली का खंभा दे रहा हादसे को न्यौता, यदि हुआ कोई हादसा तो होगा भारी जान माल का नुकसान।
Image
दादर (अलवर) की बच्ची किरण कौर की पेंटिंग जापान की सबसे उत्कृष्ट पत्रिका "हिंदी की गूंज" का कवर पृष्ठ बनी।
Image
साहित्य के हिमालय से प्रवाहित दुग्ध धवल नदी-सी हैं, डॉ प्रभा पंत।
Image
मशहूर कवि डॉ विजय पंडित जी द्वारा रचित रचना "सुरक्षित होली प्रदूषणमुक्त होली"
Image